नेता रवि को गिरफ्त में लेती पुलिस
नेता रवि को गिरफ्त में लेती पुलिसRaj Express

Bhopal : नर्सिंग काउंसिल के बाहर धरने पर बैठे स्टूडेंट्स, छात्र नेता रवि सहित अन्य को किया गिरफ्तार

भोपाल, मध्यप्रदेश : स्टूडेंटस का कहना है कि ऐसी अनेकों समस्याओं से वे लगातार दो-चार हो रहे हैं, उनका भविष्य अधर में है, कोई बुद्धिजीवि ही बता दें कि अब आंदोलन ना करें तो क्या करें?

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी में बुधवार को नर्सिंग काउंसिल के बाहर मेडिकल विंग के संयोजक रवि परमार के नेतृत्व में धरने पर बैठे छात्र-छात्राओं को पुलिस घसीट कर थाने ले गई और उन्हें देर शाम छोड़ा गया। रवि ने बताया कि नर्सिंग कालेजों में हो रही गड़बड़ियों के कारण हजारों छात्र-छात्राएं परेशान हैं। कहीं कालेजों को मान्यता नहीं मिली और एडमिशन हुए दो साल हो गए है, तो कहीं परीक्षा नहीं हुई, ऐसे में विद्यार्थियों को पता ही नहीं लग रहा है कि उनकी पढ़ाई जारी है या केवल उनका समय और पैसा बर्बाद हो रहा है। स्टूडेंटस का कहना है कि ऐसी अनेकों समस्याओं से वे लगातार दो-चार हो रहे हैं, उनका भविष्य अधर में है, कोई बुद्धिजीवि ही बता दें कि अब आंदोलन ना करें तो क्या करें? एनएसयूआई इन छात्रों के लिए लगातार आवाज उठा रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। रवि ने बताया कि अपनी को छात्र-छात्राओं की जायज मांगों को लेकर बुधवार को नर्सिंग काउंसिल के बाहर प्रर्दशन कर रहे थे, वहां का कोई अधिकारी विद्यार्थियों की समस्या सुनने नहीं आया और पुलिस को बुला लिया गया, जो मुझे, भव्य सक्सेना व अन्य को ऐसे खदेड़ कर ले गए, जैसे हम बड़े गुनाहगार हैं।

दरअसल, मंगलवार देर रात तक एनआरआई कॉलेज के बाहर प्रदर्शन करने के बाद स्टूडेंट्स बुधवार सुबह नर्सिंग काउंसिल के बाहर धरना देने पहुंचे थे। छात्रों ने बताया कि वे नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार से मिलकर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराना चाहते थे। हमसे मिलने रजिस्ट्रार तो नहीं आए, लेकिल दोपहर डेढ़ बजे पुलिस जरूर आ गई। छात्रों का कहना है कि पुलिस ने अभद्रता व बलप्रयोग करते हुए स्टूडेंट्स को गिरफ्तार कर लिया। उनका कहना है कि इस दौरान एक छात्रा बेहोश होकर गिर पड़ी। रवि परमार को टीटी नगर पुलिस घसीटते हुए ले गई। छात्र नेता रवि परमार, भव्य सक्सेना व अन्य देर शाम तक पुलिस हिरासत में ही रहे, इस दौरान उनका फोन भी जब्त कर लिया था। उन्हें छुड़ाने के लिए सैंकड़ों की संख्या में नर्सिंग स्टूडेंट्स थाने के बाहर जमा हो गए थे।

क्यों प्रदर्शन कर रहे नर्सिंग स्टूडेंट्स :

स्टूडेंट्स के मुताबिक एनआरआई कॉलेज प्रशासन ने दो साल पहले सैंकड़ों छात्र-छात्राओं का नर्सिंग कॉलेज में दाखिला लिया था, लेकिन दो साल बाद अब कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को बताया कि कॉलेज के पास मान्यता नहीं है। ऐसे में उन्हें डिग्री नहीं मिलेगी। अब सैंकड़ों छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है। छात्र परेशान हैं कि अब वे क्या करें।

रवि ने बताया कि हम कॉलेज संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। लेकिन हमारा नर्सिंग स्टूडेंट्स के लिए आवाज उठाना उन्हें रास नहीं आया, इसलिए पुलिस उठाकर ले गई। प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं ने बताया कि उन्होंने भोपाल देहात पुलिस थाने में शिकायत भी की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन विवेक त्रिपाठी भी देर शाम टीटी नगर थाने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा माफियाओं को संरक्षण प्राप्त है, इसलिए वे स्टूडेंट्स के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के पहले कुछ नहीं सोचते। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस जल्द ही छात्र नेताओं को छोड़े वरना एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता थाने का घेराव करेंगे। उन्होंने जिम्मेदारों से अपील करते हुए कहा कि नर्सिंग स्टूडेंट्स का भविष्य खतरे में है, कृप्या उनके साथ न्याय करें ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com