बाल गृह के कोरोना संक्रमित बच्चों को बचाने के प्रयास में जंग हारे अधीक्षक

भोपाल, मध्यप्रदेश: बाल संप्रेक्षण गृह के 11 कोरोना पॉजिटिव बच्चों को बचाने का प्रयास करते हुए अधीक्षक सज्जन सिंह कठैत के निधन की खबर सामने आई।
बच्चों को बचाने के प्रयास में कोरोना की जंग हारे अधीक्षक
बच्चों को बचाने के प्रयास में कोरोना की जंग हारे अधीक्षक Syed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण ने कोहराम मचा दिया है जिसके चलते अब तक कई लोगों ने जान गवां दी है इस बीच ही राजधानी के बाल संप्रेक्षण गृह के 11 कोरोना पॉजिटिव बच्चों को बचाने का प्रयास करते हुए अधीक्षक सज्जन सिंह कठैत के निधन की खबर सामने आई है जिस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुःख व्यक्त किया है।

कोरोना से संक्रमित होने पर जेके अस्पताल में कराया गया था भर्ती

इस संबंध में बताते चलें कि, बाल संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक सज्जन सिंह कठैत के कोरोना से संक्रमित होने पर जेके अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने इलाज के दौरान l 19 अप्रैल को रात 9:30 बजे अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि, बच्चों के उत्थान के लिए तत्पर सज्जन सिंह ने संस्था के कोरोना पॉजिटिव बच्चाें के उपचार और शेष बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी। जिसमें पॉजिटिव बच्चों को खुशीलाल कोविड केंद्र में भर्ती किया गया था। उनके निधन पर संयुक्त संचालकों व सहयोगियों द्वारा उनकी कर्तव्य निष्ठा के लिए उन्हें नमन किया है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया निधन पर ट्वीट

इस संबंध में, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, बाल संप्रेक्षण गृह भोपाल के 11 कोरोना पॉजिटिव बच्चों के जीवन रक्षा के प्रयास में अपने प्राण गंवाने वाले बाल संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक श्री सज्जन सिंह कठैत के निधन से बहुत दु:ख पहुंचा है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को संबल देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति। सज्जन सिंह जी इसके पूर्व भी सहायक संचालक, जवाहर बाल भवन, भोपाल के रूप में तथा परियोजना अधिकारी नरसिंहगढ़ व पीलूखेड़ी में सीएसआर से भव्य आंगनवाड़ी केंद्र निर्माण सहित अनेक नवाचार किये। वे सदैव अपने उत्कृष्ट कार्यों के माध्यम से हमारे दिलों में रहेंगे। विनम्र श्रद्धांजलि!

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com