फार्म वापस लेने में छलक पड़े आंसू तो किसी ने किया हंगामा
फार्म वापस लेने में छलक पड़े आंसू तो किसी ने किया हंगामाSyed Dabeer Hussain - RE

नगर निगम चुनाव : फार्म वापस लेने में छलक पड़े आंसू तो किसी ने किया हंगामा

भोपाल, मध्यप्रदेश : कलेक्ट्रेट परिसर में कांग्रेस-बीजेपी के बागियों के अलावा निर्दलीयों ने भी वापस लिया फार्म।

भोपाल, मध्यप्रदेश। फार्म वापस लेने पहुंचे प्रत्याशियों के आंसू छलक गए तो किसी ने हंगामा किया। दिनभर कलेक्ट्रेट परिसर में यह नजारा आम था। वार्ड 16 से दो बार कांग्रेस की पार्षद रही नाजमा अंसारी ने जब फार्म वापस लिया तो बाहर आते ही भावुक हो गईं। इस वार्ड से कांग्रेस ने मो. सरवर को टिकट दिया है। वहीं वार्ड 9 से कांग्रेस का टिकट न मिलने पर पूर्व पार्षद शाहिद अली ने भी एक फार्म वापस लिया। उन्होंने परिसर में चिल्ला-चिल्ला कर कहा कि विधायक नकली बीमार थे और वो मुझसे मिले तक नहीं। कुछ ही देर बाद वार्ड 41 के प्रत्याशी फार्म वापस लेने पहुंचे, लेकिन इसी बीच हंगामा हो गया।

दरअसल बुधवार को नगर निगम चुनाव के नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन था। दोपहर तीन बजे तक इसके लिए समय निर्धारित किया गया था। सुबह 11 बजे से ही शहर के 85 वार्डों से बड़ी संख्या में प्रत्याशी नामांकन वापस लेने पहुंचे। अधिकांश प्रत्याशी कांग्रेस-बीजेपी के दावेदार थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। पार्टी की गाईडलाईन पर उन्होंने फार्म वापस ले लिया। फार्म निकालने के सहयोग के लिए कांग्रेस-बीजेपी के अधिकृत उम्मीदवार साथ नजर आए। पुराने शहर के उत्तर विधानसभा के सभी वार्डों से फार्म निकालने के लिए कलेक्ट्रेट में मो. सरवर मौजूद थे। उन्होंने एक-एक कर सभी ऐसे उम्मीदवारों को फोन लगाकर बुलाया, जिन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया था। वहीं मध्य विधानसभा के वार्डों के लिए अलग-अलग पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी फार्म निकलवाने में सहयोग करते नजर आए। यही स्थिति शहर के दूसरे वार्डों की भी थी।

कांग्रेस के दावेदार ने किया एक घंटे हंगामा :

नरेला विधानसभा के वार्ड 41 से कांग्रेस ने मो. सगीर को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। बुधवार को मो. सगीर और उनके सहयोगी दूसरे दावेदारों की मदद के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे, तभी वार्ड 41 से कांग्रेस से टिकट न मिलने के बाद फार्म वापस लेने पहुंचे शेख सलीम ने हंगामा खड़ा कर दिया। सलीम ने आरोप लगाया कि मुझे पूर्व प्रत्याशी ने धमकी दी। करीब एक घंटे तक हंगामा होता रहा, हालांकि बाद में सलीम मान गए और समर्थकों के साथ फार्म वापस लेकर घर चले गए। इसी वार्ड के दूसरे दावेदारों ने भी फार्म वापस ले लिया है।

चुनावी रण तैयार, आज से मैदान में होंगे सभी प्रत्याशी :

नामांकन वापस लेने का समय खत्म होते ही निर्वाचन ने निर्दलीय प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए। चुनाव चिन्ह मिलते ही बागी और आजाद उम्मीदवार गुरूवार से चुनावी ताल ठोकते नजर आएंगे। हालांकि उन्हें मनाने के लिए दो दिन से प्रयास किया जा रहा था। लेकिन उन्होंने फार्म वापस न लेते हुए चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com