आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर सीएम शिवराज ने संकल्प लेने की कही बात

भोपाल, मध्यप्रदेश: आज 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस है इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए बात कही है।
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर सीएम शिवराज ने संकल्प लेने की कही बात
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर सीएम शिवराज ने संकल्प लेने की कही बातSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकट का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के माहौल में महत्वपूर्ण तिथियां मनाई जा रही हैं। आज 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस है इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए बात कही है।

सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट के जरिए कही ये बात

इस संबंध में, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट करते हुए कहा कि, आज से तम्बाकू का सेवन नहीं करेंगे'', #WorldNoTobaccoDay पर आपकी यह प्रतिज्ञा मेरे और आपके परिवार के लिए सबसे बड़ा उपहार होगी। आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर तम्बाकू और उससे बने उत्पादों से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक होने का संकल्प लें।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री चौधरी ने दिया ये संदेश

इस संबंध में, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर प्रदेश की जनता के नाम संदेश देते हुए कहा है कि, 31 मई को प्रतिवर्ष विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। तम्बाकू के सेवन से व्यक्ति के जीवन में शारीरिक एवं मानसिक दुषप्रभाव होते हैं, जिसके लिए आमजन को जागरूक करने तथा तम्बाकू के सेवन से रोकथाम संबंधित नीतियों का कड़ाई से पालन किया जाये। बताते चलें कि मध्यप्रदेश में कुल 50.20 प्रतिशत पुरूष एवं 17.30 प्रतिशत महिलायें तम्बाकू का सेवन करती है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि गर्भावस्था के समय धूम्रपान अथवा धूम्ररहित तम्बाकू का सेवन से होने वाले शिशु को दुषप्रभाव की संभावना अधिक रहती है। उन्होंने कहा कि जिसमें अस्थमा, श्वसन तंत्र का संक्रमण एवं क्षयरोग इत्यादि होने की संभावना प्रबल होती है।

इस साल तंबाकू निषेध दिवस पर क्या खास है थीम

इस संबंध में बताते चलें कि, लोगों को तंबाकू के सेवन से रोकने और उससे होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल 31 मई को दुनियाभर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के लिए हर साल एक थीम तैयार की जाती है और उसी हिसाब से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस साल यानी साल 2021 का थीम है 'कमिट टू क्वीट' यानी 'छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध' रखी गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com