राजस्थान स्थापना दिवस पर प्रदेश मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी बधाई, की कामना

भोपाल, मध्यप्रदेश: आज 30 मार्च को राजस्थान स्थापना दिवस है जिस मौके पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बधाई संदेश देते हुए बात कही है।
राजस्थान स्थापना दिवस पर प्रदेश मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी बधाई
राजस्थान स्थापना दिवस पर प्रदेश मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी बधाईSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश जहां कोरोना महामारी के संक्रमण की मार सह रहा है वहीं दूसरी तरफ कई खबरों का सिलसिला जारी है। इस बीच ही आज 30 मार्च को राजस्थान स्थापना दिवस है जिस मौके पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बधाई संदेश देते हुए बात कही है।

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट के जरिए दी बधाई

इस संबंध में, प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राजस्थान स्थापना दिवस पर अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए ट्वीट करते हुए कहा कि, "म्हारो रंग- रंगीलो राजस्थान।" गौरवशाली इतिहास,समृद्ध विरासत और शूरवीरों की भूमि राजस्थान के सभी भाई-बहनों को 'राजस्थान दिवस' की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। वहीं ऐतिहासिक-सांस्कृतिक विरासत से संपन्न यह राज्य निरंतर प्रगति और विकास के पथ पर बढ़ता रहे यही कामना करता हूं।

मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट करते हुए कही बात

इस संबंध में अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, राजस्थान के मेरे भाई-बहनों को राजस्थान दिवस की हार्दिक बधाई दी है। प्रदेश प्रगति पथ पर गतिमान रहे, सफलता के नये शिखर को स्पर्श करे, हर नागरिक के जीवन में सुख, समृद्धि, खुशहाली की नव रश्मियों का उजाला हो। बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।

पांच राज्यों से घिरा है राज्य राजस्थान

इस संबंध में आपको बताते चलें कि, राजस्थान जहां दो शब्दों 'राज' और 'स्थान' से मिलकर बना है वहीं इसे स्थानों या जगहों का राजा के नाम से जाना जाता है। राजस्थान गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब से घिरा हुआ है। बात करें तो क्षेत्रफल के मामले में राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है। साथ ही राज्य के बड़े हिस्से में थार रेगिस्तान है जिसको ग्रेट इंडियन डेजर्ट के नाम से भी जाना जाता है। राजस्थान बालू के टीलों, रेगिस्तान और चट्टानों की धरती है। राजस्थान की राजधानी जयपुर है जो सबसे बड़े शहरों की श्रेणी में शामिल है। वहीं राजस्थान भव्य महलों, किलों, रंगों और उत्सवों के लिए प्रसिद्ध है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com