आज नानाजी देशमुख और जयप्रकाश नारायण की जयंती
आज नानाजी देशमुख और जयप्रकाश नारायण की जयंतीPriyanka Yadav- RE

आज नानाजी देशमुख और जयप्रकाश नारायण की जयंती, CM शिवराज ने इस तरह से किया उन्हें याद

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'लोक नायक' जयप्रकाश नारायण और नानाजी देशमुख को याद किया है, दी श्रद्धांजलि।

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज का दिन भारत में बहुत ही खास होता है। आज भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण (जेपी) और भारत के महान समाज सेवी नानाजी देशमुख को उनकी जयंती पर स्मरण करने का दिन है। एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आज जयप्रकाश नारायण और नानाजी देशमुख की जयंती पर उन्हें याद किया है।

सीएम शिवराज ने नानाजी देशमुख को किया याद, दी श्रद्धांजलि

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- ग्रामीण भारत के सशक्तिकरण हेतु गतिमान अनेक योजनाएं उनकी राष्ट्र सेवा की जीवंत साक्षी हैं, राष्ट्र की सेवा एवं ग्रामीण भारत का उत्थान ही नानाजी देशमुख के चरणों में सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आइये, उनकी दिखाई राह पर चलकर भारत के नवनिर्माण में हम सब अपना योगदान दें। 'हम अपने लिए नहीं, अपनों के लिए हैं, अपने वे हैं जो सदियों से पीड़ित एवं उपेक्षित हैं।'-नानाजी... ग्रामोदय से राष्ट्रोदय के राजमार्ग के शिल्पकार, युगदृष्टा, प्रबुद्ध राष्ट्र सेवक 'भारत रत्न' नानाजी देशमुख की जयंती पर कोटिश: नमन।

राष्ट्र सेवा, ग्रामोदय तथा पिछड़ों-वंचितों के उत्थान में अपना जीवन समर्पित करने वाले महान समाजसेवी,भारत रत्न से सम्मानित श्रद्धेय नानाजी देशमुख की जयंती पर कोटिशः नमन। शिक्षा, स्वास्थ्य व ग्रामीण स्वावलंबन के क्षेत्र में दिया गया आपका योगदान कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता

CM शिवराज सिंह चौहान

जयप्रकाश नारायण की जयंती पर सीएम ने किया नमन :

आगे सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा- लोकतंत्र के मूल्यों की रक्षा के लिए सम्पूर्ण क्रांति का आह्वान कर निरंकुशता के काले अध्याय 'आपातकाल' को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लोकनायक स्व. जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर कोटिश: नमन! भारत रत्न से अलंकृत एवं संयम, अनुशासन और मर्यादा के पक्षधर महान स्वतंत्रता सेनानी तथा समाजसेवी लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन, असाधारण साहस और नेतृत्व क्षमता वाले व्यक्तित्व के रूप में आपका स्मरण सदैव किया जाता रहेगा।

आपको बताते चलें कि, नानाजी देशमुख का जन्म 11 अक्टूबर 1916 को महाराष्ट्र के हिंगोली जिले के कडोली कस्बे में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था नानाजी देशमुख भारत देश के महान व्यक्तियों में से एक थे। वही 11 अक्टूबर, 1902 को जन्मे जयप्रकाश नारायण भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता थे, वे समाज-सेवक थे, जिन्हें ‘लोकनायक’ के नाम से भी जाना जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com