800 रू. में हरियाली पर चली कुल्हाड़ी
800 रू. में हरियाली पर चली कुल्हाड़ीRaj Express

Bhopal : 800 रू. में हरियाली पर चली कुल्हाड़ी, निगम कार्रवाई को तैयार नहीं

भोपाल, मध्यप्रदेश : हरियाली को बचाने और बढ़ाने की पूरे प्रदेश में मुहिम चल रही है। लेकिन राजधानी में 800 रूपए में ही दर्जनों पेड़ की हरियाली पर कुल्हाड़ी चल गई। मामला अयोध्या नगर एक्सटेंशन का है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। हरियाली को बचाने और बढ़ाने की पूरे प्रदेश में मुहिम चल रही है। लेकिन राजधानी में 800 रूपए में ही दर्जनों पेड़ की हरियाली पर कुल्हाड़ी चल गई। मामला अयोध्या नगर एक्सटेंशन का है। यहां करीब 30 से अधिक हरे पेड़ों को न केवल काट दिया गया, वहीं दर्जनों हरे पेड़ों की हरियाली नष्ट कर दी गई। नगर निगम के जोन 15 के वार्ड 66 का स्वास्थ्य अमला कार्रवाई के लिए तो पहुंचा, लेकिन बिना कार्रवाई लौट आया। अमले का कहना है कि यह हमारा काम नहीं। इधर उद्यान विभाग भी कार्रवाई से बच रहा है। उद्यान विभाग का कहना है कि जब स्वास्थ्य अमला स्पॉट पर पहुंच गया था, तो कार्रवाई क्यों नहीं की।

दरअसल टनाटन ढाबे के सामने स्थित अयोध्या नगर एक्सटेंशन के एचआईजी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की मेन रोड पर दर्जनों हरे पेड़ लगे थे। स्थानीय रहवासियों के मुताबिक कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति की कार पर पेड़ के सूखे पत्ते गिरते थे। इससे नाराज व्यक्ति ने पूरे पेड़ ही कटवा दिए। मात्र 800 रूपए देकर पूरी कॉलोनी की हरियाली नष्ट कर दी गई। रहवासियों ने इसकी शिकायत नगर निगम से की। वार्ड 66 का स्वास्थ्य अमला मौके पर भी पहुंचा, लेकिन कार्रवाई के बिना ही लौट आया। वार्ड दरोगा का कहना है कि यह कार्रवाई हम नहीं कर सकते। उद्यान विभाग ही कार्रवाई के लिए अधिकृत है। इधर रहवासियों ने उद्यान विभाग से संपर्क किया तो उद्यान विभाग ने कहा कि जब मौके पर स्वास्थ्य अमला पहुंचा था तो उसने कार्रवाई क्यूं नहीं की। दोनों विभाग एक-दूसरे पर टाल रहे हैं। इसका सीधा फायदा पेड़ कटवाने वाले को मिल गया। देर शाम तक पेड़ों की कटाई के बाद जमा हुई लकडि़यां मौके से हटा दी गईं।

जोन के जिम्मेदारों का बेतुका तर्क :

इस पूरे मामले को लेकर जोन 15 के जिम्मेदार विजय शर्मा से चर्चा की गई तो उसने बताया कि यह कार्रवाई हम नहीं कर सकते। रहवासी उद्यान विभाग से ही संपर्क करें। श्री शर्मा से रहवासियों ने उद्यान विभाग के जिम्मेदारों का नंबर मांगा तो उसने साफ कहा कि मुझे नहीं पता।

20 हजार पेड़ थे, अब 8 हजार ही बचे :

बैरागढ़ चौराहा से लेकर गांधी नगर होते हुए करोंद से अयोध्या नगर बायपास और रत्नागिरी तिराहे तक सीपीए ने प्लांटेशन किया था। वहीं सीपीए ने अयोध्या बायपास रोड के दोनों किनारों करीब 25 फीट का ग्रीन बैल्ट बनाया था। इसके अलावा मेन रोड और सर्विस रोड के बीच करीब 20 हजार से अधिक पौधे लगाए। यह प्लांटेशन 1987 से लेकर 2002 के बीच किया गया। सीपीए के अफसरों के मुताबिक यहां लगाए गए पौधे अब पेड़ बन चुके हैं। लेकिन वर्तमान स्थिति में 20 हजार पेड़ों में से लगभग 8 हजार ही बचे हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि यहां सर्विस रोड पर दुकानें बनाने के दौरान पेड़ काट दिए गए। वहीं कुछ कॉलोनाईजरों ने भी बड़ी संख्या में पेड़ काटकर रास्ते बना लिए।

2 साल की सजा का है प्रावधान :

बिना अनुमति पेड़ काटने पर ट्री एक्ट के तहत कम से कम 5 हजार रूपए जुर्माना और अधिकतम 2 साल की सजा का प्रावधान है। लेकिन राजधानी में हर रोज कट रहे पेड़ों को लेकर प्रशासन ने आज तक किसी को सजा नहीं करवाई। जुर्माना जरूर लगा, लेकिन कुछ ही मामलो में जुर्माने लगाए गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com