दो IPS अधिकारियों का हुआ प्रमोशन,सुषमा सिंह को बनाया गया विशेष पुलिस महानिदेशक

Promotion of IPS officers: इस लिस्ट में 1989 बैच की अधिकारी सुषमा सिंह और डॉ.एस. डब्ल्यू नकवी का नाम शामिल है। इन दोनों अधिकारीयों को विशेष पुलिस महानिदेश बनाया गया है।
Promotion of IPS officers
Promotion of IPS officersRE-Bhopal

हाइलाइट्स :

  • डॉक्टर एस. डब्ल्यू नकवी को विशेष पुलिस महानिदेशक बनाया गया है।

  • यह आदेश 31 जुलाई को जारी किया गया है।

  • आदेश 1 अगस्त से लागू किया जाएगा।

Promotion of IPS officers: भोपाल। मध्यप्रदेश शासन द्वारा 2 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है। इस लिस्ट में 1989 बैच की अधिकारी सुषमा सिंह और डॉ.एस. डब्ल्यू नकवी का नाम शामिल है। इन दोनों अधिकारीयों को विशेष पुलिस महानिदेश बनाया गया है।

पदोन्नति के बाद पदस्थापना :

सुष्मा सिंह (1989) को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (Additional Director General of Police) से विशेष पुलिस महानिदेशक, भोपाल (Bhopal) बनाया गया है। वहीँ डॉक्टर एस. डब्ल्यू नकवी (1990) को भी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक से विशेष पुलिस महानिदेशक (Special Director General of Police) , भोपाल बनाया गया है। शासन द्वारा यह आदेश 31 जुलाई को जारी किया गया है। इसे 1 अगस्त से लागू किया जाएगा।

इसके अलावा राज्य सरकार ने रविवार देर रात दो अलग-अलग आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के 18 अफसरों को इधर से उधर कर दिया था। इन तबादलों में भोपाल इंदौर ,उज्जैन और नर्मदा पुरम संभाग के संभाग आयुक्त भी प्रभावित हुए थे। इसके साथ ही 5 जिलों में कलेक्टर भी बदल दिए गए थे। पवन कुमार शर्मा अब भोपाल संभाग के नए संभाग आयुक्त होंगे , वही अब तक भोपाल संभाग आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे मालसिंह भायडिया को अब इंदौर संभाग आयुक्त बनाया गया है। इधर डॉक्टर संजय गोयल को उज्जैन संभाग की कमान सौंपी गई है राज्य सरकार ने गुना, पन्ना, भिंड, छिंदवाड़ा और उमरिया जिले के कलेक्टर भी बदल दिए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com