Bhopal: प्रैक्टिस करते समय पलटी तेज रफ्तार जिप्सी, युवक गंभीर रूप से घायल

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल में जिप्सी कार मड रैली के शौकीन युवा दें रहे हैं मौत को दावत, भोपाल के सैफिया कॉलेज ग्राउंड में प्रैक्टिस के दौरान हुआ हादसा, 3 बार पलटी जिप्सी।
Bhopal: प्रैक्टिस करते समय पलटी तेज रफ्तार जिप्सी
Bhopal: प्रैक्टिस करते समय पलटी तेज रफ्तार जिप्सीPriyanka Yadav-RE

हाइलाइट्स :

  • मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का

  • राजधानी में जिप्सी कार मड रैली के शौकीन युवा दें रहे हैं मौत को दावत

  • भोपाल के सैफिया कॉलेज ग्राउंड में प्रैक्टिस के दौरान हुआ हादसा

  • सैफिया कॉलेज ग्राउंड पर प्रैक्टिस करते समय 3 बार पलटी जिप्सी

  • आसपास के क्षेत्र में जिप्सी जीप मठ रैली के कारण दहशत का माहौल

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच मध्य प्रदेश में लगातार हादसे की खबर सामने आ रही हैं, अब हादसे का एक और मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल में प्रैक्टिस के दौरान हुआ हादसा, प्रैक्टिस करते समय पिछला टायर निकलने से एक जिप्सी 3 बार पलट गई, इस हादसे जिप्सी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

तीन बार पलटी तेज रफ्तार जिप्सी

हादसे का मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का, मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल के सैफिया कॉलेज ग्राउंड पर प्रैक्टिस करते समय एक जिप्सी 3 बार पलटी, हादसे में राइडर के बगल वाली सीट पर बिना सीट बेल्ट बांधे बैठा मोनीश अहमद जिप्सी के नीचे दबने से गंभीर घायल हो गया है, वहीं, जिप्सी ड्राइव कर रहे अजीम कैफ को कोई चोट नहीं आई।

हादसे के बाद मोनीश को इलाज के लिए पहुंचाया अस्पताल :

बताते चलें कि अनलॉक के बाद पहली बार राइडर का यह ग्रुप रविवार शाम को प्रैक्टिस के लिए इकट्‌ठा हुआ, इसी दौरान यह हादसा हुआ है, प्रैक्टिस के दौरान ग्राउंड का चक्कर काट रही जिप्सी का पिछला टायर निकल गया और जिप्सी 3 पलटी खाकर उल्टी हो गई, जिसके नीचे मोनीश दब गया, हादसे के बाद मोनीश को तुरंत इलाज के लिए चिरायु अस्पताल पहुंचाया गया है। इस मामले में चिरायु अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि युवक को पैर, पेट और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। चोटों को रिकवर करने के लिए उसे टांके भी लगाए गए हैं।

बताते चलें कि मध्यप्रदेश में आए दिन दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलती रहती हैं। ऐसे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है, वाहन चालकों को यह भी समझने की जरूरत है कि, नियमों का पालन न केवल सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए जरूरी है, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के साथ-साथ खुद का जीवन भी सुरक्षित रखने के लिहाज से अनिवार्य है। इससे पहले भी हादसे के कई मामले सामने आ चुके हैं। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- सागर में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com