भाजपा की नई तैयारी शुरू, आयोजित किए जाएंगे कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर

भोपाल, मध्यप्रदेश: अब बीजेपी के नेताओ और सिंधिया समर्थकों के लिए भाजपा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने जा रही है।
भाजपा द्वारा आयोजित किए जाएंगे कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर
भाजपा द्वारा आयोजित किए जाएंगे कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविरSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना का संकट संक्रमण के कम ज्यादा मामलों के साथ अब भी बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ सियासी जगत में उपचुनाव में मिली जीत के बाद भाजपा द्वारा नई तैयारी शुरू हो गई है जहां अब बीजेपी के नेताओं और सिंधिया समर्थकों के लिए भाजपा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने जा रही है। इस अवसर पर सिंधिया समथर्थक भाजपा की विचारधारा के साथ-साथ पंचनिष्ठा का पाठ सीखेंगे।

इस नवम्बर महीने में ही आयोजित होंगे शिविर

इस संबंध में बताते चलें कि, भाजपा पार्टी की विचारधारा के विस्तार के लिए इस महीने के 25 नंवबर से 15 दिसंबर तक प्रदेश के 1059 मंडलों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित होंगे। जहां इससे पहले भोपाल में 19 व 20 नंवबर को ट्रेनर्स का सम्मेलन बुलाया गया है। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शामिल होने की संभावना है। बताते चलें कि, इन शिविरों में कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति-नीति, चुनाव प्रबंधन, मीडिया, सोशल मीडिया एवं विभिन्न मुद्दों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

सिंधिया समर्थकों और बीजेपी के मूल कार्यकर्ताओं मेंं दूरिया पाटने के लिए होंगे शिविर

इस संबंध में बताते चलें कि, इन शिविरों को आयोजित करने का मुख्य कारण यह है कि, कांग्रेस से आए नेताओं व कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा से अगवत कराना है जहां हाल ही के उपचुनाव के दौरान सिंधिया समर्थकों और भाजपा के मूल कार्यकर्ताओं मेंं दूरिया पनपी थी जिसे दूर करने के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com