कटनी में बड़ा हादसा: रोपा लगाने जा रहे मजदूरों की पिकअप पलटी
कटनी में बड़ा हादसा: रोपा लगाने जा रहे मजदूरों की पिकअप पलटीSudha Choubey - RE

कटनी में बड़ा हादसा: रोपा लगाने जा रहे मजदूरों की पिकअप पलटी, 38 मजदूर घायल

मध्य प्रदेश के कटनी (Katni) जिले के बहोरीबंद थाना क्षेत्र में रोपा लगाने जा रहे मजदूरों से भरी पिकअप पलट गई। हादसे में पिकअप में सवार 38 मजदूर घायल हो गए।

हाइलाइट्स-

  • मध्य प्रदेश के कटनी जिले से बड़ी खबर आई सामने

  • रोपा लगाने जा रहे मजदूरों की पिकअप पलटी

  • हादसे में 38 मजदूर हुए घायल

  • मजदूरों को घायलावस्था में अस्पताल में कराया गया भर्ती

कटनी, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के कटनी (Katni) जिले में बड़ा हादसा हो गया है, जिसके बाद यहां अफरा-तफरी मच गई। बता दें, कटनी के बहोरीबंद थाना क्षेत्र में रोपा लगाने जा रहे मजदूरों से भरी पिकअप पलट गई। हादसे में पिकअप में सवार 38 मजदूर घायल हो गए। जिसमें महिला-पुरूष और युवक शामिल हैं। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से सभी मजदूरों को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार, रोपा लगाने के लिए 38 मजदूर अमाडी से सीहोरा जा रहे थे, चरगवां से कुछ दूरी पर अमाडी के पास मोड़ पर पिकअप वाहन चालक की लापरवाही से वाहन पलट गया। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और डायल 108 को दी। घटना स्थल पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मामूली घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस फरार ड्राइवर के तलाश में जुटी गई है।

हादसे में ये लोग हुए घायल:

हादसे में घायल होने वालों में निशा चौधरी, आशा चौधरी, राधा चौधरी 30 वर्ष, कौशल्या चौधरी 45 वर्ष, सियाराम चौधरी 48 वर्ष, नरेंद्र चौधरी 15 वर्ष, मुन्नीबाई चौधरी 55 वर्ष, काजल चौधरी, रामप्यारे चौधरी, आनंद राम चौधरी, रामकली चौधरी 35 वर्ष, प्यारी चौधरी 40 वर्ष, सुषमा चौधरी 17 वर्ष, राहुल चौधरी, नरेंद्र चौधरी को गंभीर रूप से घायल होने के कारण बहोरीबंद में प्रारंभिक उपचार के जिला अस्पताल रेफर किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com