सीधी में बड़ा हादसा: नहर में गिरी यात्रियों से भरी बस, 36 से ज्यादा की मौत

सीधी, मध्यप्रदेश। प्रदेश में नहीं थम रहा हादसों का कहर! हाल ही में ऐसा ही एक और मामला प्रदेश के सीधी से सामने आया है, सीधी जिले में यात्री बस नहर में गिरने के कारण बड़ा हादसा हो गया।
सीधी में बड़ा हादसा
सीधी में बड़ा हादसाSocial Media

सीधी, मध्यप्रदेश। प्रदेश में नहीं थम रहा हादसों का कहर! बता दें कि कोरोना संकटकाल के बीच भी हादसे कम होने के बजाय और बढ़ रहे हैं, आए दिन सड़क दुर्घटनाओं के मामले लगातार सामने आने से मध्यप्रदेश हादसों का प्रदेश बनता जा रहा है, हाल ही में ऐसा ही एक और मामला प्रदेश के सीधी से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के सीधी में हुआ बड़ा हादसा, नहर में समा गई यात्रियों से भरी बस।

जानिए कैसे हुआ हादसा :

मध्यप्रदेश ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के बीच एक और सड़क हादसे की खबर सीधी से सामने आई है, घटना आज यानि मंगलवार सुबह की है, मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में आज यात्री बस के बाणसागर नहर में गिरने के कारण बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि बस के नहर में गिरन के बाद घटनास्थल पर क्रेन सहित अन्य जरुरी साधन जुटाए गए हैं।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस :

मिली जानकारी के मुताबिक बस सीधी से सतना जा रही थी, साइड लेने के दौरान वह पुलिया से सीधे नहर में जा गिरी, घटना के बाद पास के ग्रामीण और अन्य लोग बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुटे। घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस की टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, अभी भी राहत एवं बचाव कार्य जारी है। दर्दनाक हादसे की घटना से अफरा-तफरी और लोगों में दहशत का माहौल बन गया।

शिवराज ने किया ट्वीट-

मुख्यमंत्री ने सीधी में हुई बस दुर्घटना में कई यात्रियों के असमय काल कवलित होने पर दुख व्यक्त किया है, मुख्यमंत्री ने बाणसागर डैम से नहर का पानी रोकने के निर्देश दिए हैं, बस हादसे को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीधी कलेक्टर से बात की है और सीधी को रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिए हैं।

न्यूज़ अपडेट

36 से ज्यादा की लोगों की मौत, अन्य को बचाने के प्रयास जारी

मध्यप्रदेश के सीधी जिले के रामपुरनैकिन थाना क्षेत्र में आज यात्री बस के बाणसागर नहर में गिरने के कारण हुए हादसे में 36 से ज्यादा यात्रियों की मृत्यु हो गयी और लगभग सात को सुरक्षित निकाल लिया गया हैं। शेष यात्रियों को खोजने का कार्य चल रहा है। बताते चले कि पुलिस ने बस में 54 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने आशंका जाहिर की है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

सीएम शिवराज ने कहा- घटना स्थल पर डॉक्टर, एम्बुलेंस समस्त व्यवस्थाएं लगी हुई हैं, राहत व बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं, हम सबको सुरक्षित निकालने का प्रयास कर रहे हैं। आप भी सबके सकुशल होने की प्रार्थना कीजिए। हम आज के इस कार्यक्रम को स्थगित करते हैं, इसे किसी और दिन करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com