प्रदेश के बुरहानपुर में बड़ी कार्रवाई
प्रदेश के बुरहानपुर में बड़ी कार्रवाईSocial Media

प्रदेश के बुरहानपुर में बड़ी कार्रवाई: आज जामपाटी गांव के कई मकान किए गए ध्वस्त

बुरहानपुर, मध्यप्रदेश।आज फिर मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में तोड़फोड़ की कार्रवाई हुई, यहां पुलिस जवानों की मौजूदगी में जामपाटी गांव के कई मकान ध्वस्त किए।

बुरहानपुर, मध्यप्रदेश। एमपी में पुलिस और प्रशासन कई बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रही है, मिली जानकारी के मुताबिक आज फिर मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में तोड़फोड़ की कार्रवाई हुई, जंगल की अवैध कटाई कर वन भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ बुरहानपुर में पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई जारी है।

बुरहानपुर में पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

बुरहानपुर में वन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान में अब तक नौ सौ से ज्यादा मकान और झोपड़े तोड़े जा चुके हैं। ऐसे में पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई चौथे दिन भी जारी रही है यहां कई जिलों के पुलिस जवानों की मौजूदगी में जामपाटी गांव के कई मकान ध्वस्त किए गए।

70 से ज्यादा मकान ध्वस्त

बता दें, पुलिस जवानों की मौजूदगी में जामपाटी गांव के 70 से ज्यादा मकान ध्वस्त किए गए, मकानों को धराशायी करने के लिए पुलिस ने कई जेसीबी लगाई थीं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अतिक्रमणकारियों का यह ठिकाना पानखेड़ा के जंगल की अवैध कटाई और वन भूमि पर अतिक्रमण का केंद्र रहा है। ऐसे में बड़ी कार्रवाई करते हुए इस ठिकाने को पूरी तरह समाप्त कर दिया है।

शनिवार से इस कार्रवाई की शुरुआत की थी:

शनिवार से अवैध अतिक्रमण हटा इस कार्रवाई की शुरुआत की थी। इसके बाद पानखेड़ा, बाकड़ी और जामपाटी में बने अवैध मकानों को ढहाया था इस तरह अब तक नौ सौ से ज्यादा मकान और झोपड़े तोड़े जा चुके हैं। इस पूरी कार्रवाई के दौरान डीआइजी, कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी भी जंगल में डेरा डाले रहे थे।

MP में मकानों को ध्वस्त करने की लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

बताते चलें कि, मध्यप्रदेश में प्रशासन द्वारा अवैध कब्जों को हटाने का अभियान तेजी से जारी है, इस बीच पुलिस और प्रशासन, नगर निगम के साथ मिलकर चाकूबाजी, लूटपाट सहित अन्य अपराध करने वाले गुंडे-बदमाशों के मकानों को ध्वस्त करने की लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com