उज्जैन में बड़ी कार्रवाई: हिस्ट्रीशीटर बदमाश सोहेल के मकान पर चला बुलडोजर

उज्जैन, मध्यप्रदेश : आज उज्जैन में तोड़फोड़ की कार्रवाई हुई, पुलिस ने निगम अमले के साथ मिलकर हिस्ट्रीशीटर बदमाश सोहेल के मकान के ऊपरी हिस्से को तोड़ दिया।
उज्जैन में बड़ी कार्रवाई
उज्जैन में बड़ी कार्रवाईSocial Media

उज्जैन, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां कोरोना की रफ्तार फिर से तेज हो गई है तो वहीं कोरोना संकटकाल के बीच सरकार की कार्यवाहियां कई मामलों पर लगातार जारी हैं, मिली जानकारी के मुताबिक आज उज्जैन में तोड़फोड़ की कार्रवाई हुई, पुलिस-प्रशासन और नगर निगम की टीम आपरेशन क्लीन के तहत कार्रवाई करने बेगमबाग क्षेत्र में पहुंची, यहां पर हिस्ट्रीशीटर बदमाश सोहेल का मकान तोड़ा गया।

बदमाश सोहेल के मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर

बता दें कि आपरेशन क्लीन के तहत अब उज्जैन में बड़ी कार्रवाई की गई है, आज पुलिस ने निगम अमले के साथ मिलकर गुरुवार को बेगमबाग क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर बदमाश सोहेल के दो मंजिला मकान के ऊपरी हिस्से को तोड़ दिया है, कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। मिली जानकारी के अनुसार अवैध कमाई के जरिए सोहेल ने मकान का ऊपरी हिस्सा बनवाया था।

आपरेशन क्लीन के तहत प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई :

बताते चलें कि आपरेशन क्लीन के तहत जिले में बदमाशों पर कार्रवाई की जा रही है, आपरेशन क्लीन के तहत पुलिस अब तक 40 बदमाशों पर कार्रवाई कर चुकी है। इस बीच आज हिस्ट्रीशीटर सोहेल पर कार्रवाई करते हुए उसका बेगमबाग स्थित घर तोड़ा गया, भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नगर निगम के अमले ने की कार्रवाई। मिली जानकारी के मुताबिक इस कार्रवाई का गुंडे के स्वजनों ने विरोध भी किया, लेकिन सख्ती के आगे उनकी नहीं चली।

हिस्ट्रीशीटर बदमाश सोहेल पर 17 केस हैं दर्ज :

बता दें कि बेगमबाग क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर बदमाश सोहेल पर हत्या के प्रयास, लूट, अवैध हथियार के 17 मामले दर्ज हैं। इनमें से पांच लूट के मामले हैं, फिलहाल वह जमानत पर है, जानकारी के अनुसार हिस्ट्रीशीटर बदमाश सोहेल पर पूर्व में तीन बार रासुका की कार्रवाई भी हो चुकी है। आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश में कोरोना संकट के बीच पुलिस और प्रशासन ने नगर निगम के साथ मिलकर चाकूबाजी, लूटपाट सहित अन्य अपराध करने वाले गुंडे-बदमाशों के मकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई कर रही है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- हिस्ट्रीशीटर बल्लू के मकान को किया ध्वस्त

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com