MP में BSP को लगा बड़ा झटका, कांग्रेस में हुए शामिल एक दर्जन बसपा पदाधिकारी

Bhopal, Madhya Pradesh: सियासी गलियारे में दल-बदल का सिलसिला तेजी से जारी है, अब एक दर्जन बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) के पदाधिकारी कांग्रेस में शामिल हुए हैं।
MP में BSP को लगा बड़ा झटका
MP में BSP को लगा बड़ा झटकाSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच भी सियासी गलियारे में दल-बदल का सिलसिला तेजी से जारी है, बता दें कि अब मध्य प्रदेश में बहुजन समाजवादी पार्टी (Bahujan Samaj Party) को बड़ा झटका लगा है, मिली जानकारी के मुताबिक एक दर्जन बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) के पदाधिकारी कांग्रेस में शामिल हुए हैं।

पूर्व महापौर प्रत्याशी समेत प्रदेश BSP पदाधिकारियों ने थामा कांग्रेस का हाथ :

कांग्रेस पीसीसी चीफ कमलनाथ की मौजूदगी में सभी पदाधिकारियों ने कांग्रेस का हाथ थामा, जानकारी के मुताबिक पूर्व महापौर प्रत्याशी समेत प्रदेश BSP पदाधिकारियों कांग्रेस में शामिल हुए, कुछ दिन पहले भी बसपा नेता कांग्रेस में शामिल हुआ था, वहीं आज ग्वालियर चंबल के कई नेता बहुजन समाजवादी पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में चले गए।

पदाधिकारियों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली

बहुजन समाजवादी पार्टी के एक दर्जन पदाधिकारियों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है, बता दें कि बहुजन समाजवादी पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले नेताओं में पूर्व मेयर प्रत्याशी भी शामिल हैं। बताते चलें कि एमपी में दलित वोटर्स परंपरागत तौर पर कांग्रेस और बसपा के बीच बंटे हुए हैं, ऐसे में प्रदेश में बहुजन समाजवादी पार्टी का कमजोर होने का सीधा फायदा कांग्रेस को मिलेगा और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को कई सीटों पर कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिल सकती है।

आज से 4 दिनों तक कांग्रेस में मैराथन बैठकों का दौर शुरू

वहीं, आज से 4 दिनों तक कांग्रेस में मैराथन बैठकों का दौर शुरू हो गया, बैठक में संगठन को मजबूत करने और चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हो रही है। सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भोपाल आये , वे यहां पर गुरुवार तक रहेंगे, इस दौरान चार दिनों तक नियमित रूप से कोर ग्रुप के पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों से चर्चा करेंगे, वही प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ इसके बाद अगले सप्ताह में शुक्रवार और शनिवार को छिंदवाड़ा में रहेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com