Sehore Murder Case Solved
Sehore Murder Case SolvedRaj Express

MP News: सीहोर हत्याकांड मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा, पुत्र ही निकला पिता का हत्यारा

Sehore Murder Case Solved: इस सनसनीखेज खुलासे के बाद गांव में सन्नाटा छा गया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Sehore Murder Case Solved: मध्यप्रदेश में सीहोर हत्याकांड में बड़ी अपडेट आई है। हत्या के केस में पुलिस जांच पूरी हो गई है। इस हत्या के मामले में मृतक गंगाराम का हत्यारा उसका बेटा ही निकला है। इस सनसनीखेज खुलासे के बाद गांव में सन्नाटा छा गया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना स्थल का लिया जायजा :

मिली जानकारी के अनुसार बीते 22 जून को प्रभारी बिलकिसगंज उनि चिन्मय मिश्रा घटना की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल का जायजा लेने पहुंचे थे। घटना की सूचना देने वाले जितेन्द्र बारेला द्वारा सूचना दी गई कि, मैं बमुलिया में हालीगीरी करता हूं। मुझे मेरे बड़े पापा के लड़के सखाराम ने फोन करके बताया कि तुम्हारे पिता शांत हो गये है। तो मैं अपने घर आया और आकर देखा तो मेरे पिता गंगाराम बारेला घर के आंगन में पड़े थे। मां ने बताया कि मुझे नहीं मालूम तेरे पिता को किसने मारा है।

यह है मामला :

पुलिस की जांच के दौरान मृतक गंगाराम की पत्नी बानू बाई भतीजे रंजीत भांजा भीम सिंह ग्राम चौकीदार गेंदाराम से पूछताछ की गई थी। पूछताछ के दौरान सामने आया कि, मृतक के भाई दुर सिंह के नाती अनिल की पत्नी को उसके मायके से मेहमान विदा कराने आए थे। तो दुर सिंह द्वारा खाने पीने एंव मनोरंजन के लिये साउण्ड बाक्स रखे गये थे। गंगाराम गाने पर डांस कर रहा था तो उसके बड़े बेटे शेर सिंह ने उसे डांस करने से मना किया था। बेटे के मना करने के बाद भी गंगाराम डांस कर रहा था। मृतक गंगाराम एंव उसके बड़े बेटे शेरसिंह में हाथापाई हो गई तो मृतक गंगाराम का भतीजा रंजीत सिंह व भांजा भीम सिंह मृतक गंगाराम को समझा बुझाकर उसके घर छोड़ आये थे।

शेर सिंह खाना खाकर अपने घर गया तो उनका झगड़ा एक बार फिर शुरू हो गया था। पिता पुत्र में डांस करने की बात पर हाथपाई होते देख मां ने पिता पुत्र की लड़ाई का बीच बचाव किया, इस दौरान गंगाराम ने अपनी पत्नी को धक्का देते हुए नीचे गिरा दिया। गंगाराम के बेटे शेरसिंह ने फावड़ा उठाकर गंगाराम के सिर पर मारा, फावड़ा उचटकर बानु बाई के सिर पर लगा तो वह जमीन पर गिर गई। शेरसिंह ने पुनः फावड़े से पिता पर वार किया जिससे उसकी मौत हो गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com