BJP के स्थापना दिवस पर सीएम शिवराज समेत इन नेताओं ने दी बधाई
BJP के स्थापना दिवस पर सीएम शिवराज समेत इन नेताओं ने दी बधाईSocial Media

BJP का 42 वां स्थापना दिवस आज, सीएम शिवराज समेत इन नेताओं ने दी बधाई

भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज अपना 42वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) समेत कई नेताओं ने बधाई दी है।

भोपाल, मध्य प्रदेश। भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज अपना 42वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर पार्टी कई तरह के कार्यक्रम करने जा रही है। बता दें, आज 6 अप्रैल 1980 के दिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) की स्थापना की गई, आज के दिन अस्तित्व में BJP पार्टी ने एक लंबा सफर तय कर लिया है। BJP के 42वें स्थापना दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan), गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) समेत कई नेताओं ने बधाई दी है।

शिवराज सिंह चौहान ने कही यह बात:

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, "राष्ट्र और समाज के उत्थान के लिए समर्पित संगठन BJP के स्थापना दिवस की भाजपा परिवार के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई। यह दिन हमें राष्ट्र सेवा के पावन व्रत और अंत्योदय के उत्थान के संकल्पों की याद दिलाता है। देश और समाज हित ही परम ध्येय है। #SthapnaDiwas"

शिवराज सिंह चौहान ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा है कि, "माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और पार्टी अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी के मार्गदर्शन में हम सभी शिक्षित, समर्थ और नये भारत के निर्माण के प्रयासों में जुटे हैं। श्रद्धेय श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी और अटल जी के सपनों का भारत हम मिलकर बनायेंगे। #SthapnaDiwas."

नरोत्तम मिश्रा ने शेयर किया पोस्ट:

वहीं मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर सभी को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की स्थापना दिवस की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, "राष्ट्रसेवा और अंत्योदय के संकल्प को समर्पित दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर सभी देशवासियों और कार्यकताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।#SthapanaDivas #BJPFoundationDay."

विश्वास सारंग ने कही यह बात:

वहीं मंत्री विश्वास सारंग ने भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि, "चरैवेति चरैवेति यही तो मंत्र है अपना। नहीं रुकना नहीं थकना, सतत चलना सतत चलना।। प्रखर राष्ट्रीय भाव से देश सेवा में समर्पित विश्व की सबसे बड़ी पार्टी BJP के स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं, BJP MP #BJPFoundationDay."

कैलाश विजयवर्गीय ने की सभी कार्यकर्ताओं को किया नमन:

वहीं बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि, "प्रखर राष्ट्रीय भाव से राष्ट्रसेवा में समर्पित BJP4 के स्थापना दिवस की सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं और देशवासियों को बधाई। कार्यकर्ताओं की मेहनत, लगन और साहस से आज भाजपा देश के कोने-कोने में अपनी एक अलग पहचान बनकर उभरी है। सभी कार्यकर्ताओं को नमन #BJPFoundationDay."

वीडी शर्मा ने कही यह बात:

वहीं वीडी शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "राष्ट्रभक्ति एवं जनसेवा के मूलमंत्र के साथ देश में एक नयी राजनीति की धारा स्थापित करने वाले विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर करोड़ों कार्यकर्ताओं को आत्मीय बधाई एवं शुभकामनाएं। #SthapnaDiwas."

वीडी शर्मा ने अपने दूसरे पोस्ट में कहा कि, "भारतीय जनता पार्टी विश्व के सबसे बड़े वैचारिक दल के रूप में अपने सभी संस्थापक सदस्यों एवं असंख्य कार्यकर्ताओं की संगठन के प्रति निष्ठा एवं समर्पण का प्रतिफल है। आज भाजपा राष्ट्रवाद, भारतीय संस्कृति एवं विकासोन्मुखी राजनीति का पर्याय कही जाती है। #SthapnaDiwas."

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com