भाजपा प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट का सांवेर में जनसंपर्क जारी
भाजपा प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट का सांवेर में जनसंपर्क जारीSocial Media

इंदौर : भाजपा प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट का सांवेर में जनसंपर्क जारी

इंदौर, मध्य प्रदेश : विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रदेश में चर्चा का विषय सांवेर विधानसभा सीट है। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास माने जाने वाले तुलसी सिलावट की प्रतिष्ठा यहां दांव पर लगी है।

इंदौर, मध्य प्रदेश। विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रदेश में चर्चा का विषय सांवेर विधानसभा सीट है। सांसद ज्योतिरादित्या सिंधिया के खास माने जाने वाले तुलसी सिलावट की प्रतिष्ठा यहां दांव पर लगी है। इस सीट पर सिलावट की जीत से उनका फिर से मंत्री बनना तय करेगा वही हार से राजनीतिक जीवन में बड़ा ठहराव आ जाएगा। इस स्थिति में किसी भी हाल में चुनाव जीतने का प्रयास किया जाएगा। जैसे-जैसे मतदान का दिन 3 नवंबर करीब आ रहा है प्रत्याशियों की जनसम्पर्क की रफ्तार तेज होती जा रही है।

साँवेर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट ने गुरुवार को श्री कृष्ण कालोनी से प्रारंभ जनसंपर्क प्रारंभ किया। इसके बाद पंचडेरिया, जस्सा कराड़िया, बजरंग पालिया, ईमलीखेडा, रिंगनोदिया, संजय नगर, बड़ोदिया एमा, जेतपूरा, धनखेडी एवं मुण्डला हुसैन में समापन हुआ।

भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर ने बताया कि जनसंपर्क के दौरान ग्रामवासियों ने सिलावट का पुष्पमालाओं से स्वागत कर साफा बांधकर स्वागत किया, बालिकाओं ने आरती उतारी और बुजुगों ने भारी मतों से उपचुनाव में विजयी होने का आशीर्वाद दिया। भाजपा प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट ने जनसम्पर्क के दौरान क्षेत्र वासियों से कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनता को झूठे वचन देकर धोखे में रखकर राज किया है जिसके लिए जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी। भारतीय जनता पार्टी की सरकार वर्तमान में अपने अल्प समय में एवं प्रदेश में पूर्व में रही 15 साल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश की जनता के हित में काम कर जनहित में बड़ी संख्या में लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया है।

जनसंपर्क के दौरान तुलसी सिलावट के साथ सुरेश सिंह धनखेडी, अजयसिंह नरूका, कमल बाघेला, जवाहर मंगवानी, सुमेरसिंह सोलंकी, धनसिंह दरबार, अजयसिंह, पप्पू शर्मा, राहुल चौहान, शक्ति गांधी, मेहताबसिंह, चंदरसिंह, गुलाबसिंह, जीवनसिंह जाधव, रविसिंह चौहान, नरेन्द्र्रसिंह पंवार, विनोद चंदानी, अखिलेश पटेल, दिनेश परमार, अभिलेष ठक्कर, मेहताबसिंह और आत्माराम सरपंच सहित प्रमुख भाजपा नेता और कार्यकर्ता साथ थे। 23 अक्टूबर को सुबह 10 बजे पितावली से प्रारंभ होगा, इसके पश्चात माताबरोड़ी, सगवाल, कांकरिया बोर्डिया, बसान्द्रा, नाहरखेडा, पालकांकरिया, पिपल्या कायस्थ, कछालिया एवं बालोदा में समापन होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com