MP उपचुनाव के रुझानों से उत्साह में है बीजेपी, CM शिवराज ट्वीट कर कही ये बात

भोपाल, मध्यप्रदेश: उपचुनाव में बीजेपी को भारी बढ़त, सीएम ने बयान देते हुए कहा- MP उपचुनाव में BJP को जनता ने जैसा जनसमर्थन दिया है।
MP उपचुनाव में बीजेपी को भारी बढ़त
MP उपचुनाव में बीजेपी को भारी बढ़तPriyanka Yadav-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में खंडवा लोकसभा और रैगांव, पृथ्वीपुर तथा जोबट विधानसभा चुनाव के लिए चल रही मतगणना के बीच रुझानों में सत्तारूढ़ दल भाजपा खंडवा, जोबट और पृथ्वीपुर में तथा रैगांव में कांग्रेस आगे चल रही हैं। प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभाओं के लिए जारी मतगणना का परिणाम तो देर शाम तक आएगा लेकिन जो रुझान सामने आ रहे हैं उसे लेकर भाजपा में जश्न का माहौल है।

भाजपा खेमे में जश्‍न :

बता दें कि खंडवा लोकसभा सीट के साथ पृथ्‍वीपुर, रैगांव और जोबट विधानसभा उपचुनाव के मतों की गिनती प्रगति पर है, रैगांव सीट को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी सभी सीटों पर अच्‍छी जीत की ओर कदम बढ़ा रही है। पार्टी के शानदार प्रदर्शन पर भाजपा के खेमे में खुशी का माहौल है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष सहित सरकार के मंत्री आपस में ख़ुशी साझा कर रहे हैं। इस बीच मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष सहित सरकार के मंत्री आपस में ख़ुशी साझा कर रहे हैं। इस बीच मध्यप्रदेश के सीएम का बयान सामने आया है।

सीएम ने ट्वीट कर कहा- मध्यप्रदेश उपचुनाव में भाजपा को जनता ने जैसा जनसमर्थन दिया है, वह अद्भुत भी है और अभूतपूर्व भी है, मैं अभूतपूर्व इसलिए कह रहा हूं कि खंडवा में तो हम जीत ही रहे हैं, लेकिन जोबट विधानसभा, जिसमें 90% जनजातीय भाई-बहन हैं, को भी हम जीत रहे हैं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा-

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह विजय केवल जोबट की नहीं, बल्कि यशस्वी प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी नीतियों और हम जनजातीय भाई-बहनों के लिए जो काम कर रहे हैं, यह विजय उस काम पर मोहर है, मैं अपने सभी साथियों, कार्यकर्ताओं के अभूतपूर्व श्रम और योगदान के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूं।

MP उपचुनावों के लिए मतगणना का कार्य लगातार जारी

आपको बताते चलें कि चारों उपचुनावों के लिए मतगणना का कार्य लगातार जारी है, खंडवा संसदीय क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के राजनारायण सिंह पुरनी से 70 हजार से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं। भाजपा यहां निर्णायक बढ़त की ओर अग्रसर हैं। इसी तरह अलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की सुलोचना रावत 21 दौर की मतगणना में कांग्रेस के महेश पटेल से 13794 से अधिक मतों से आगे हैं। इसी तरह निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी शिशुपाल सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के नितेंद्र सिंह राठौर से 3300 से अधिक मतों की बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं सतना जिले के रैगांव सीट पर कांग्रेस की कल्पना वर्मा भाजपा की प्रतिमा बागरी से 15 दौर की मतगणना में 4768 से अधिक मतों से आगे चल रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com