बीजेपी नेता सिंधिया ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र, की ये बड़ी मांग

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : भारतीय जनता पार्टी के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया सेल के यार्ड को ग्वालियर में रखने का किया आग्रह।
बीजेपी नेता सिंधिया ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र
बीजेपी नेता सिंधिया ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्रSocial Media

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का संकट जहां पूरी तरह अभी तक टला नहीं हैं वहीं दूसरी तरफ भाजपा में शामिल होने के बाद से ही ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश के विकास को लेकर लगातार केंद्रीय नेताओं से बड़ी मांग रख रहे हैं, इस बीच अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया सेल के यार्ड को ग्वालियर में रखने का आग्रह किया है।

सिंधिया ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को लिखा पत्र :

बता दें कि शहर में उद्योगों एवं रोजगार को बढ़ावा देने के लिए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया निरंतर प्रयास में जुटे हुए हैं, इसी कड़ी में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड सेल के यार्ड को ग्वालियर में ही बने रहने देने का अनुरोध किया है, ग्वालियर स्थित यार्ड की गतिविधियों बंद होने से ग्वालियर अंचल के कारोबारी एवं उद्योगपति परेशान हैं।

सिंधिया ने पत्र में लिखा-

ग्वालियर स्थित स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के यार्ड को ग्वालियर से नहीं हटाये जाने के संबंध में आकर्षित करना चाहता हूं, मुझे अवगत कराया गया है कि स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड सेल के यार्ड को ग्वालियर से हटाकर कानपुर भेजे जाने का निर्णय लिया गया है व ग्वालियर स्थित यार्ड की सभी गतिविधियां बंद कर दी गई है, ठेकेदारों के कॉन्ट्रेक्ट भी रिन्यू नहीं किए जा रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com