'पीएम मोदी की हत्या' वाले बयान ने पकड़ा तूल
'पीएम मोदी की हत्या' वाले बयान ने पकड़ा तूलSocial Media

'पीएम मोदी की हत्या' वाले बयान ने पकड़ा तूल- BJP नेताओं के निशाने पर कांग्रेस नेता राजा पटेरिया

भोपाल, मध्यप्रदेश। 'पीएम मोदी की हत्या' वाले बयान के बाद मध्य प्रदेश में एक बड़ा राजनीतिक बवाल मच गया है, जिसके बाद राजा पटेरिया BJP नेताओं के निशाने पर आ गए है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री राजा पटेरिया पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान देकर बुरी तरह फंस गए है। 'पीएम मोदी की हत्या' वाले बयान के बाद मध्य प्रदेश में एक बड़ा राजनीतिक बवाल मच गया है। इस विवादित बयान के बाद कांग्रेस नेता राजा पटेरिया BJP नेताओं के निशाने पर आ गए है।

राजा पटेरिया के इस बयान पर सीएम शिवराज की प्रतिक्रिया

राजा पटेरिया के इस बयान पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रतिक्रिया आई और उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, भारत जोड़ो यात्रा का ढोंग करने वालों की असलियत सामने आ रही है। माननीय प्रधानमंत्री जनता के दिलो में बसते हैं। सम्पूर्ण देश के श्रद्धा व आस्था के केंद्र हैं। मैदान में कांग्रेस के लोग उनसे मुकाबला नहीं कर पाते, इसलिए उनकी हत्या की बात कर रहे हैं।

यह विद्वेष की पराकाष्ठा व घृणा की अति है। कांग्रेस के असली भाव प्रकट हो रहे हैं। ऐसी चीजों को सहन नहीं किया जाएगा। एफआईआर की जा रही है और कानून अपना काम करेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

इस बयान की वीडी शर्मा ने कड़े शब्दों में की निंदा

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है। वीडी शर्मा ने इसका वीडियो शेयर कर कहा है कि, पूर्व मंत्री राजा पटेरिया द्वारा प्रधानमंत्री की हत्या के लिए जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उकसाना अत्यंत गंभीर और निंदनीय है क्या हाल ही में मध्य प्रदेश से निकली राहुल गांधी की ‘भारत तोड़ो यात्रा’ में इस साजिश की तैयारी हुई? इसकी जांच होनी चाहिये।

मंत्री सारंग ने ट्वीट कर कही ये बात :

एमपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर लिखा है कि, प्रधानमंत्री की हत्या वाला पूर्व मंत्री राजा पटेरिया का बयान बेहद गंभीर एवं निंदनीय है। यह प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश करने का मामला है। कांग्रेस की मंडपम की बैठकों में प्रधानमंत्री जी की हत्या की साजिश हो रही है। एक व्यक्ति यदि किसी दूसरे व्यक्ति के खिलाफ हत्या की बात करता है तो निश्चित रूप से उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ राजा पटेरिया ने मा. प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश रची है।

इससे पहले गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक और उकसावे वाला बयान देने के मामले में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के खिलाफ आज मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में मामला दर्ज कर लिया गया। दमोह निवासी श्री पटेरिया के खिलाफ जिले के पवई थाने में मामला दर्ज किया गया है। उन पर धारा 451, 504 और 506 समेत कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

फरियादी ने अपनी शिकायत में कहा है कि, पटेरिया ने कल पन्ना जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का उपयोग कर वैमनस्यता बढ़ाने की कोशिश की, जिससे लोकशांति भंग होने की आशंका है। पटेरिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे प्रधानमंत्री श्री मोदी के खिलाफ उकसावे वाले शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

'पीएम मोदी की हत्या' वाले बयान ने पकड़ा तूल
पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर फंसे कांग्रेस नेता राजा पटेरिया, गृहमंत्री ने दिए FIR के निर्देश

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com