Sanatan Dharma Controversy
Sanatan Dharma Controversy Social Media

सनातन धर्म में कुरीतियां बताते हुए आपको शर्म नहीं आई दिग्विजय सिंह जी- बीजेपी मीडिया प्रभारी

बीजेपी मीडिया प्रभारी ने दिग्विजय पर निशाना साधा और कहा- याद रखिए, सनातन विरोधी करतूतों के चलते घमंडिया गठबंधन तो औंधे मुंह गिरेगा ही, प्रदेश में कांग्रेस का सूपड़ा भी साफ होना तय है!

हाइलाइट्स-

  • सनातन धर्म पर विवादित बयानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा

  • दिग्विजय सिंह द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए बयान पर सत्ताधारी बीजेपी ने पलटवार किया

  • बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने दिग्विजय पर निशाना साधते हुए कही ये बात

MP Politics: सनातन धर्म पर विवादित बयानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, अब मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए बयान पर सत्ताधारी बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने दिग्विजय पर जमकर निशाना साधा और ट्वीट कर कही ये बात...

बीजेपी मीडिया प्रभारी ने ट्वीट कर लिखा-

बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने ट्वीट कर लिखा- सनातन धर्म में कुरीतियां बताते हुए आपको शर्म नहीं आई दिग्विजय सिंह जी...आपने अगर एक शब्द भी दूसरों की कुरीतियों पर बोला होता तो भी समझ आता! यहां-वहां की बात करने से अच्छा होता कि उदयनिधि स्टालिन के सनातन विरोधी बयान का विरोध कर कड़ी निंदा करते!

लेकिन वो आपसे होगा नहीं, क्योंकि आपकी रगों में भी सनातन और हिन्दू धर्म का विरोध फुर्ती भरकर दौड़ता है, तभी तो-आपको भगवा में आतंकवाद दिखता है - 26/11 के हमलों में आईएसआईएस से ज्यादा RSS नजर आती है - बजरंग दल में गुंडे और जाकिर नाईक में शांतिदूत नजर आता है- ओसामा और लादेन को जी कहकर पुकारते हैं

मध्यप्रदेश में कांग्रेस का सूपड़ा भी साफ होना तय है: आशीष अग्रवाल

आशीष अग्रवाल ने कहा कि, आप भूल गये क्या जब आपके हिन्दू विरोधी बयान के चलते AICC के सदस्य विश्वबंधु राय ने सोनिया गांधी से मांग कर आपके हिन्दू विरोधी बयानों पर रोक लगाने की मांग की थी... लेकिन रोक न लग सकी, क्योंकि कांग्रेस में जैसे नागनाथ वैसे सांपनाथ! याद रखिए, सनातन विरोधी करतूतों के चलते घमंडिया गठबंधन तो औंधे मुंह गिरेगा ही, मध्यप्रदेश में कांग्रेस का सूपड़ा भी साफ होना तय है!

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com