बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा का बड़ा बयान- "ज्ञानवापी में मंदिर था और मंदिर ही रहेगा"

मध्यप्रदेश: ज्ञापवापी सर्वे को लेकर साध्वी प्रज्ञा ने बयान देते हुए कहा कि, मुगलों ने आकर मंदिरों पर आक्रमण किए।
बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा का बड़ा बयान
बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा का बड़ा बयानRE-Bhopal

हाइलाइट्स :

  • बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का सामने आया बड़ा बयान

  • ज्ञापवापी सर्वे को लेकर साध्वी प्रज्ञा ने दिया बयान

  • साध्वी प्रज्ञा ने कहा- "ज्ञानवापी में मंदिर था और मंदिर ही रहेगा"

मध्यप्रदेश: ज्ञानवापी मामले में एएसआई की रिपोर्ट आने के बाद बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का बड़ा बयान सामने आया है। ज्ञापवापी सर्वे को लेकर साध्वी प्रज्ञा ने बयान देते हुए कहा कि, "ज्ञानवापी में मंदिर था और मंदिर ही रहेगा"

मुगलों ने आकर मंदिरों पर आक्रमण किए: प्रज्ञा सिंह

प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि, मुगलों ने आकर मंदिरों पर आक्रमण किए। मुगलों ने मंदिर और मूर्ति खंडित किए। मोदी जी के नेतृत्व में हिंदुओं के साथ न्याय हो रहा है। मंदिरों के भाव पुनर्जागृत हो रहे हैं। अयोध्या के बाद काशी और मथुरा में मंदिर बनने में अब कहीं कोई विलंब नहीं होगा।

इस बयान पर साध्वी ऋचा गोस्वामी ने किया पलटवार

इधर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान पर साध्वी ऋचा गोस्वामी ने पलटवार किया है। साध्वी ऋचा गोस्वामी ने कहा है कि बीजेपी धर्म के नाम पर धंधा कर रही है। भाजपा सर्वे के बहाने काशी और मथुरा के लिए महौल बनाने की कोशिश कर रही है।

बता दें, आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपने निवास पर ध्वजारोहण कर देश के संविधान के निर्माताओं का स्मरण किया और कहा- हमारे देश का संविधान हमारे देश की पहचान एवं नींव है और यह हम सब का कर्तव्य है कि इस धरोहर समझ कर हम इसका संरक्षण करे।

वही गणतंत्र दिवस के अवसर पर पार्टी प्रदेश कार्यालय पर ध्वजारोहण कर मीडिया से उपस्थित लोगों से प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने विचार साझा किए और कहा- भारत के 75वे गणतंत्र दिवस पर भारत एक विकसित पथ पर अग्रसर है। हम प्रतिदिन अपने संविधान के संस्थापकों और भारत के पूर्वजों द्वारा देखे गए सपनों के भारत के निकट जाते जा रहें है। इस दौरान ज्ञापवापी सर्वे को लेकर भी बयान है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com