JP Nadda Visits MP Live
JP Nadda Visits MP LiveSocial Media

कौन 5 साल तक आपकी रक्षा करके आपको विकास से जोड़ सकता है, इस आधार पर वोट देना चाहिए- जेपी नड्डा

JP Nadda Visits MP Live : रीवा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- इस चुनाव में जाति और क्षेत्र के आधार पर वोट मत दीजिएगा।

JP Nadda Visits MP: आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मध्यप्रदेश के रीवा जिले में जनसभा को संबोधित किया और कहा कि, रीवा, मध्यप्रदेश की त्योंथर विधानसभा में आयोजित विशाल जनसभा में जन-जन का उत्साह प्रदेश की डबल-इंजन सरकार को मिल रहे आशीष का प्रतिबिंब है।

"त्योंथर (रीवा) का जनसैलाब बता रहा है, मध्य प्रदेश में फिर कमल खिल रहा है"

जेपी नड्डा

जेपी नड्डा
जेपी नड्डा Social Media

रीवा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा- लंबे समय तक यूपीए और कांग्रेस की सरकार नारीशक्ति वंदन अधिनियम पर बैठी रही, कोई पूछने वाला नहीं था लेकिन मोदी जी की इच्छाशक्ति से ये बिल 2 दिन में पास हो गया और महिलाओं को 33% आरक्षण मिल गया। कांग्रेस के राज में जनता को घोटाले मिले। एक तरफ घोटालों की कांग्रेस और दूसरी तरफ मोदी जी के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ने वाला देश, मोदी सरकार में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं, ये आज भारत की तस्वीर है।

आगे जेपी नड्डा ने कहा कि, त्यौंथर की जनसभा में उपस्थित जनसमूह बता रहा है कि आपने सिद्धार्थ तिवारी को जिताने का मन बना लिया है, अगले 5 साल आपके हितों की रक्षा कौन कर सकता है, इसके निर्णय की घड़ी है ये चुनाव। मैं गर्व से कहता हूँ कि आपने लोकसभा और मध्य प्रदेश में कमल खिलाया है तो मोदी जी के नेतृत्व में देश ने मजबूती से आगे बढ़ा है। उस पार्टी की संस्कृति से नहीं आते जो झूठ बोलकर आपको गुमराह करके वोट लेते हैं, उस पार्टी से आते हैं जो 5 साल विकास के काम करने के बाद अपना रिपोर्ट कार्ड बताते हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि, पहले सरकारें आती थीं और वह सरकारें जनता की सरकारें नहीं होती थीं वह किसी जाति की, वर्ग की, परिवार की सरकार होती थी। ऐसी सरकारें सिर्फ अपना सोचती थीं, समाज का नहीं सोचती थीं लेकिन मोदी जी के ​आने बाद गांव, गरीब, शोषित, पड़ित, दलित, वंचित, युवा, महिला, किसान सभी को ताकत मिली है। "हम उस पार्टी की संस्कृति से नहीं आते हैं, जो झूठे वादे करके, गुमराह करके, आपको छलावे में डालकर वोट लेते हैं। हम उस पार्टी की संस्कृति से आते हैं, जो पांच साल बाद अपना रिपोर्ट कार्ड देकर बताते हैं कि हमने आपके लिए क्या किया है" हम उस पार्टी की संस्कृति से नहीं आते हैं, जो झूठे वादे करके, गुमराह करके, आपको छलावे में डालकर वोट लेते हैं। हम उस पार्टी की संस्कृति से आते हैं, जो पांच साल बाद अपना रिपोर्ट कार्ड देकर बताते हैं कि हमने आपके लिए क्या किया है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- पहले जनता की नहीं, जाति-वर्ग और परिवार की सरकार होती थीं जो केवल अपना सोचती थीं। मोदी जी के आने के बाद गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, दलित महिला, युवा और किसानों को ताकत देने का काम किया। इस चुनाव में जाति और क्षेत्र के आधार पर वोट मत दीजिएगा। कौन 5 साल तक आपकी रक्षा करके आपको विकास से जोड़ सकता है, इस आधार पर वोट देना चाहिए। कांग्रेस के राज में जनता को घोटाले मिले। एक तरफ घोटालों की कांग्रेस और दूसरी तरफ मोदी जी के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ने वाला देश। मोदी सरकार में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं, ये आज भारत की तस्वीर है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com