भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- पहले जनता की नहीं, जाति-वर्ग और परिवार की सरकार होती थीं जो केवल अपना सोचती थीं। मोदी जी के आने के बाद गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, दलित महिला, युवा और किसानों को ताकत देने का काम किया। इस चुनाव में जाति और क्षेत्र के आधार पर वोट मत दीजिएगा। कौन 5 साल तक आपकी रक्षा करके आपको विकास से जोड़ सकता है, इस आधार पर वोट देना चाहिए। कांग्रेस के राज में जनता को घोटाले मिले। एक तरफ घोटालों की कांग्रेस और दूसरी तरफ मोदी जी के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ने वाला देश। मोदी सरकार में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं, ये आज भारत की तस्वीर है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।