भाजपा नेता पर दबंगई व गाली गलौच का आरोप

पीड़ित पक्ष ने जिले की पुलिस चौकी में शिकायत की पर नहीं हुई सुनवाई अब पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मदद की गुहार लगाई है।
भाजपा नेता पर दबंगई व गाली गलौच का आरोप
भाजपा नेता पर दबंगई व गाली गलौच का आरोपSocial Media

राजएक्सप्रेस। नेता और विवाद यह आपस में हमेशा साथ ही रहते हैं जहां नेता हैं वहाँ विवाद की स्थिति होना सामान्य बात है, ताजा तरीन मामला मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले का है। जहां पर पीड़ित पक्ष ने जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिखित तौर पर आवेदन दिया है, कि उनके साथ नेताजी के द्वारा लगातार सारहंगता के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। जिस के संबंध में पीड़ित पक्ष में जिले की जयंत पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करानी चाहिए, मगर किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई रसूखदार नेता के आगे पुलिस भी लाचार नजर आ रही है।

क्या है मामला

जयंत पुलिस चौकी अंतर्गत एक महिला ने विगत कुछ दिन पूर्व अपना आवेदन प्रस्तुत किया, उक्त आवेदन के माध्यम से पीड़ित महिला का कहना है कि जिले के ही रहने वाले भाजपा नेता राजेंद्र पाल सिंह के द्वारा अभद्र गालियां दी गई, वह लगातार पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाया जा रहा है कि यह अपने निवास स्थान से हटकर अन्यत्र कहीं चले जाएं और नेताजी को अपना मकान बनाने दें। मामला जमीन का होते हुए भी पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगे हैं पुलिस पर आरोप है कि पुलिस के द्वारा एक पक्षी कार्यवाही की जा रही है वहीं पीड़ित पक्ष की शिकायत को नजरअंदाज किया जा रहा है व दबाव बनाया जा रहा है।

नेता के रसूख के आगे पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही

भाजपा नेता राजेंद्र पाल सिंह वर्तमान में भारतीय युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य पर नियुक्त हैं एवं वर्तमान भाजपा सरकार होने के कारण पुलिस इन्हें संरक्षण दे रही है पीड़ित पक्ष ने आगे बताया की राजेंद्र पाल सिंह के द्वारा लगातार घर का माहौल खराब किया जा रहा है एवं मारपीट की धमकी दी जा रही है।

सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण

नेताजी पर सरकारी जमीनों पर भी अवैध अतिक्रमण कर रखा है, अतिक्रमण कि यदि बात करें तो नेताजी के द्वारा एनटीपीसी की जमीन पर अतिक्रमण करके पहले तो भाजपा कार्यालय बनाया गया एवं कुछ दिन बाद कार्यालय की जगह शराब विक्रेता को बकायदा किराए के रूप में दे दिया गया, अब भाजपा कार्यालय की जगह संबंधित स्थान विदेशी मदिरा की दुकान के नाम से मशहूर हो चुकी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com