CM बघेल के पीएम मोदी को पत्र लिखने पर बीजेपी की प्रतिक्रिया
CM बघेल के पीएम मोदी को पत्र लिखने पर बीजेपी की प्रतिक्रियाRaj Express

Bhopal News: मध्यप्रदेश में फेक बीजेपी कैंडिडेट लिस्ट से परेशान नेता...

BJP Fake Candidate List 2023: इंटरनेट पर वायरल हो रही बीजेपी उम्मीदवार की इस लिस्ट में जबलपुर की पूर्व विधानसभा सीट से अंचल सोनकर की जगह राजेंद्र चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है।
Published on

BJP Fake Candidate List Viral: भोपाल, मध्यप्रदेश। विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट के बाद फेक लिस्ट वायरल हो रही है। इस फर्जी सूची में जबलपुर की तीन विधानसभाओं के प्रत्याशियों का नाम जारी किया है। वहीं पहले से जारी जबलपुर की पूर्व विधानसभा सीट की टिकट में भी परिवर्तन हैं। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही समय बचा है। ऐसे में इस सूची के वायरल होने से सम्बंधित नेताओं को खासी परेशानी हो रही है।

इंटरनेट पर वायरल हो रही बीजेपी की इस लिस्ट में जबलपुर की पूर्व विधानसभा सीट से अंचल सोनकर की जगह राजेंद्र चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं जबलपुर उत्तर मध्य से संदीप जैन और जबलपुर पश्चिम विधानसभा से वेद प्रकाश का नाम है। बीजेपी की यह लिस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। BJP की दूसरी सूची घोषित होने की जब जानकारी ली गई तो पता चला कि यह सूची पूरी तरह से फर्जी है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी उम्मीदवारों की इस लिस्ट को फर्जी बताया है।

इंटरनेट पर वायरल हो रही बीजेपी की इस लिस्ट
इंटरनेट पर वायरल हो रही बीजेपी की इस लिस्ट

इससे पहले 17 अगस्त को भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। जिसमें भाजपा द्वारा जारी उम्मीदवारों की सूची में 4 महिलाओं को शामिल किया गया था। सूची में 8 एससी (SC) और 13 एसटी (ST) उम्मीदवारों समेत 39 नेताओं का नाम शामिल थे। पार्टी द्वारा जारी यह पहली सूची है भविष्य में और भी उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी होने वाली थी, इसके पहले ही यह फेक सूची ने तूल पकड़ लिया है। हालांकि अभी किसी भी नेता की इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

CM बघेल के पीएम मोदी को पत्र लिखने पर बीजेपी की प्रतिक्रिया
भाजपा ने जारी की मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की सूची

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com