भाजपा प्रवक्ता डॉ. हितेश बाजपेई का बयान
भाजपा प्रवक्ता डॉ. हितेश बाजपेई का बयानSocial Media

OPS राष्ट्रीय मुद्दा के विषय को हताश कांग्रेस चुनावी रूप से भुनाना चाहती है: BJP प्रवक्ता

भोपाल, मध्यप्रदेश: कमलनाथ के बयान पर भाजपा प्रवक्ता डॉ. हितेश बाजपेई ने पलटवार किया है, ट्वीट कर लिखा- कांग्रेस केवल चुनावी वादे, जबकि भाजपा यानि समाधान।

भोपाल, मध्यप्रदेश। 2023 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए कमलनाथ ने कांग्रेस को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है ऐसे में कांग्रेस ने कई योजनाओं को लागू करने का ऐलान कर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। अब कमलनाथ ने कहा कि, एमपी में पुरानी पेंशन योजना को दोबारा से लागू किया जाएगा। कमलनाथ के इस बयान पर भाजपा प्रवक्ता डॉ. हितेश बाजपेई ने पलटवार किया है।

भाजपा प्रवक्ता डॉ. हितेश वाजपेयी का बड़ा बयान आया सामने :

मध्य प्रदेश भाजपा प्रवक्ता डॉ. हितेश बाजपेई (Dr.Hitesh Bajpai) का बड़ा बयान सामने आया है। भाजपा प्रवक्ता ने बयान देते हुए कहा कि, OPS राष्ट्रीय मुद्दा के विषय को हताश कांग्रेस चुनावी रूप से भुनाना चाहती है इसलिए राजस्थान या छत्तीसगढ मे इसको लेकर न बैच तय है,किस वर्ष से लागू करेंगे & न ही 2005 तक के कर्मचारियों का क्या करेंगे जो एक्ट मे कवर नहीं होते, कांग्रेस केवल चुनावी वादे, जबकि भाजपा यानि समाधान।

कमलनाथ के इस बयान पर कसा तंज-

बता दें, आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, राज्य सरकार के कर्मचारियों की पेंशन को लेकर ट्वीट किया है। कमलनाथ ने लिखा है, ‘‘शिवराज सरकार द्वारा बंद की गयी सरकारी कर्मचारियों की पेंशन को मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही फिर बहाल किया जाएगा‘‘ जिसके बाद भाजपा प्रवक्ता डॉ. हितेश बाजपेई ने तंज कसा है।

कमलनाथ के कर्जमाफी के दावे पर भी बीजेपी के प्रवक्ता ने किया था पलटवार

इससे पहले कमलनाथ के कर्जमाफी के दावे पर बीजेपी के प्रवक्ता डॉ. हितेश बाजपेई ने पलटवार किया था। कमलनाथ के बयान के बाद बीजेपी के प्रवक्ता डॉ. हितेश बाजपेई ने तंज कसते हुए कहा था कि “कमलनाथ अब मध्यप्रदेश में किसान कर्ज माफी का फ्लॉप लॉलीपॉप ला रहे हैं। कांग्रेस गुजरात के परिणामों से निराश है और जनता को शिवराज में अटूट विश्वास है”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com