Yogi Adityanath MP Visit
Yogi Adityanath MP Visit Raj Express

LIVE : कांग्रेस न आस्था का सम्मान करती है न सुरक्षा देती है, तो ऐसे बोझ को सर पर लादना क्यों? - योगी आदित्यनाथ

Yogi Adityanath MP Visit : योगी आदित्यनाथ ने सेमरिया में कहा, बसामन मामा ने सैकड़ों वर्ष पूर्व धरती की रक्षा के लिए जो आवाज उठाई थी उसका अनुसरण पूरी दुनिया कर रही है।

हाइलाइट्स

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेमरिया में जनसभा को किया सम्बोधित।

  • कहा, आयोध्या में दीपोत्सव का हुआ भव्य आयोजन।

  • कांग्रेस आपकी आस्था का सम्मान नहीं कर सकती।

Yogi Adityanath MP Public Meeting : मध्य प्रदेश। आपने उल्लास और उमंग से दीपावली मनाई है। क्या अपने आयोध्या के दीपोत्स्व देखा कितना भव्य आयोजन हुआ। अब अगर कांग्रेस सरकार में होती तो क्या इतना भव्य आयोजन होता। क्या कांग्रेस सरकार में राम मंदिर बन पाता। कांग्रेस आपकी आस्था का सम्मान नहीं कर सकती। कांग्रेस आपको सुरक्षा नहीं दे सकती। कांग्रेस आपका विकास नहीं कर सकती। हर घर नल से जल के संकल्प को पूरा नहीं कर सकती तो क्या फायदा इस बोझे को सर पर लादने का? इसलिए आप सभी का आवाहन करने मैं आया हूँ। यह बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रीवा के सेमरिया में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही है।

योगी आदित्यनाथ ने सेमरिया में कहा, बसावन मामा ने सैकड़ों वर्ष पूर्व धरती की रक्षा के लिए जो आवाज उठाई थी उसका अनुसरण पूरी दुनिया कर रही है। आप देख सकते हैं दिल्ली में बम फुट रहा है। NGT और सुप्रीम कोर्ट को आदेश पारित करना पड़ा। सैकड़ों वर्ष पहले ब्रह्म नेता बसावन मामा ने हमें प्रेरणा दी की कैसे भविष्य की रक्षा के लिए हमें पर्यावरण को सुरक्षित रखना है।

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि, उत्तरप्रदेश में 403 विधानसभा क्षेत्र में हाथी का एक विधायक और कांग्रेस के 2 विधायक हैं। मध्यप्रदेश में भी इनका खाता खुलना नहीं चाहिए। पिछले 20 वर्षों में सीएम शिवराज और 2014 के बाद मोदी सरकार के साथ डबल इंजन की सरकार ने विकास को जिस तरह आगे बढ़ाया है मध्यप्रदेश बीमारू से विकसित राज्य बनने को अग्रसर हुआ है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने छतरपुर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि, सभा में उपस्थित सभी नेताओं और श्रोताओं का हार्दिक स्वागत है। भारी संख्या में आपको देखकर मुझे बहुत संतुष्टि हुई। मैं आपका अभिननन्द करूँगा भगवान राम के पुत्र के नाम पर आपने एक नगरपालिका का नाम रखा है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, पिछले 20 वर्षों में शिवराज सरकार ने मध्यप्रदेश को गरीबी की श्रेणी से उभरने में मदद की है। मध्यप्रदेश आज बीमारू राज्य नहीं है। आज मध्यप्रदेश नई दिशा में जा रहा है विकास के नए पैमाने स्थापित करने वाला है। मध्यप्रदेश में आधी आबादी का सम्मान हो रहा है। लाड़ली लक्ष्मी योजना पहले से थी, मातृ वंदन योजना पीएम के आने के बाद शुरू हुई और बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं और लाड़ली बहना योजना से महिलाएं, बहनें और बेटियां सब लाभान्वित हो रही है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में जो बदलाव देख रहे है वो डबल इंजिन की सरकार की वजह से आया हैअगर भाजपा की सरकार नहीं होती तो यूपी में इतना परिवर्तन नहीं हो पाता। हर शहर में दंगे हर सड़क पर मारकाट होती थी । शहरों पर माफिया ने कब्ज़ा कर लिया था लेकिन अब एक भी माफिया नहीं बचा। सब गायब। भाइयों बहनों में आज आपसे यही कहने आया हूँ कि, विकास की नई गाथा एमपी में रची जा रही है ये डबल इंजिन की सरकार की ताकत है और वहीं डबल इंजिन की सरकार जो यहाँ पर शिवराज के नेतृत्व में काम कर रही है और लगातार नये विकास की प्रतिमा उकेर रही है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, मैं आपसे अपील करना चाहता हूँ कि आप सभी मिलकर नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार को वोट देने के लिए अपना समर्थन दें। छत्तीसगढ़ में आखिरी चरण का मतदान 17 को मतदान होना है और मध्यप्रदेश के भाग्य का फैसला आप सबको करना है। एक बार फिर से डबल इंजिन की सरकार पर भरोसा दिखाते हुए कमल का बटन दबाएं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि, काशी विश्वनाथ धाम, अयोध्या में राम मंदिर और उज्जैन का महाकाल लोक क्या कांग्रेस बना पाती? कांग्रेस सिर्फ समस्या देती है समाधान डबल इंजिन की सरकार ढूंढती है।  यह काम केवल डबल इंजिन की सरकार ही कर सकृति है क्योंकि हम सब मिलकर एक ही संकल्प के लिए कार्य करते है। परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्, अर्थात दुष्ट प्रवृत्ति की शक्ल में, चाहे नक्सलवाद हो, माफिया हो या फिर आतंकवाद हो, उसे उतने ही कठोरता से नष्ट किया जाता है। इसी संकल्प के साथ उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में डबल इंजिन की सरकार काम कर रही है। मध्यप्रदेश कृषि विकास में देश के अंदर अग्रणी राज्यों में है। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com