जुगल किशोर मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद चुनावी प्रचार का आगाज करेंगे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा

भोपाल, मध्यप्रदेश। MP में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारियां तेज है, ऐसे में आज BJP के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा आज उज्जैन, छतरपुर जिले के दौरे पर रहेंगे।
 चुनावी प्रचार का आगाज करेंगे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा
चुनावी प्रचार का आगाज करेंगे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष VD शर्माPriyanka Yadav-RE

हाइलाइट्स

  • आज उज्जैन, छतरपुर जिले के दौरे पर रहेंगे BJP के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा

  • VD शर्मा चुनावी प्रचार का आगाज जुगल किशोर मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद करेंगे।

  • इस दौरान शर्मा जुगल किशोर मंदिर में सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य का लोकार्पण भी करेंगे।

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारियां जोरों पर है। ऐसे में आज शुक्रवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा खजुराहो सीट से लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज करने जा रहे हैं, चुनावी आगाज के दौरान शर्मा के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी रहेंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक, आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा आज उज्जैन, छतरपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा चुनावी प्रचार का आगाज शाम 06.30 बजे पन्ना के जुगल किशोर मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद करेंगे। इस दौरान शर्मा जुगल किशोर मंदिर में सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य का लोकार्पण भी करेंगे।

महाशिवरात्रि पर शिव-सत्य की कला अभिव्यक्तियां कार्यक्रम में भी होंगे शामिल

इसके अलावा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव-सत्य की कला अभिव्यक्तियां कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा उसके पहले दोपहर 1 बजे उज्जैन पहुंचेंगे। दोपहर 2.45 बजे खजुराहो में मंतगेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।

  • दोपहर 3.45 बजे VD शर्मा बागेश्वर धाम (गढ़ा) में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

  • शाम 5.30 बजे पन्ना में लवकुश वाटिका में विधानसभा पन्ना और गुनौर के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।

  • VD शर्मा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस पन्ना में करेंगे।

लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी नेताओं का बाबा बागेश्वर धाम का दौरा शुरू

बता दें, लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी नेताओं का बाबा बागेश्वर धाम का दौरा शुरू हो गया है। इससे पहले कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा के सीनियर नेता गोपाल भार्गव भी बागेश्वर धाम पहुंचे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com