गोदामों में भरी है खाद, पर किसानों को नहीं मिल रही
गोदामों में भरी है खाद, पर किसानों को नहीं मिल रहीराज एक्सप्रेस, संवाददाता

खाद की कालाबाजारी : गोदामों में भरी है खाद, पर किसानों को नहीं मिल रही

जिले में आ रही खाद की किल्लत को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मिला और उन्हें अवगत कराया कि जिले में सहकारी समितियों एवं खाद के गोदामों से खाद नहीं मिल रही है।

हाइलाइट्स :

  • किसान सभा का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मिला।

  • कलेक्टर ने खाद आपूर्ति सुनिश्चित कराने का दिया भरोसा।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। जिले में आ रही खाद की किल्लत को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मिला और उन्हें अवगत कराया कि जिले में सहकारी समितियों एवं खाद के गोदामों से खाद नहीं मिल रही है, जिसके कारण किसान परेशान हो रहे हैं। अब किसानों को खाद के लिए टोकन बांट दिए गए हैं। टोकन लेकर किसान खाद खरीदी केंद्रों पर जाता है जहां उसे खाद उपलब्ध ना होने बात कहकर टरका दिया जाता है।

किसान नेता अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि किसान परेशान है, वहीं खाद की कालाबाजारी करने वाले किसानों से अधिक पैसा वसूलकर कर मुनाफ़ा कमा रहे हैं। यहां तक कि सरकार के संरक्षण में कालाबाजारी करने वाले किसानों को नकली खाद बेच रहे हैं।

किसान नेताओं ने कलेक्टर को धान की फसल में आए रोग के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि बरुआ, सुसरा, मउ जमाहर, रायरू, वाले क्षेत्रों खेतो में खड़ी धान की फसल के रोग के कारण पौधा ऊपर से मुरझा रहा है। कलेक्टर ने ध्यानपूर्वक सुनते हुए खाद की आपूर्ति सुनिश्चित कराने एवं धान की फसलों में आए रोग के लिए कृषि विशेषज्ञों की टीम भेजने का आश्वासन दिया। किसान सभा ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर किसानों की समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। प्रतिनिधि मंडल में अखिलेश यादव, पीपी शर्मा, तलविंदर सिंह, नाथू सिंह कुशवाह, रामकिशन सिह कुशवाह, रामबाबू जाटव एवं आकांक्षा धाकड़ आदि शामिल थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com