मुलताई: जहर का सेवन करने से साली के बाद जीजा की भी मौत

नगर के मेला मैदान पर जहर का सेवन करने वाले जीजा-साली के मामले में शुक्रवार साली की मौत के बाद अब जीजा विजेन्द्र पिता पून्या परिहार 25 वर्ष की भी मौत हो गई है।
मुलताई: जहर का सेवन करने से साली के बाद जीजा की भी मौत
मुलताई: जहर का सेवन करने से साली के बाद जीजा की भी मौतमुलताई ब्यूरो

मुलताई, मध्य प्रदेश। नगर के मेला मैदान पर जहर का सेवन करने वाले जीजा-साली के मामले में शुक्रवार साली की मौत के बाद अब जीजा विजेन्द्र पिता पून्या परिहार 25 वर्ष की भी मौत हो गई है। जिससे लोगों के जहन में बार-बार यह सवाल उठ रहा है कि, आखिर क्या वजह थी कि जीजा साली दोनों जहर खाकर मौत के आगोश में सो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर मुलताई अस्पताल में जहां साली की मौत हो गई थी वहीं जीजा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया था लेकिन बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात लगभग11.30 बजे जीजा की भी मौत हो गई जिससे ऐसे कई सवाल हैं जो अनसुलझे रह गए। हालांकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कुछ परतें खुल सकती है लेकिन फिलहाल एक साथ जीजा साली के जहर खाने की घटना नगर सहित पूरे क्षेत्र में चर्चा का केन्द्र बनी हुई है वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि मृतक विजेन्द्र परिहार मूलत: नगर के समीपस्थ ग्राम महिलावाड़ी का निवासी है जो नगर के पटेल वार्ड में वह किराए के मकान में पत्नी के साथ रहता था। मृतक की पत्नी के अनुसार वह नागपुर में काम करता था तथा अवकाश पर मुलताई आता था। वहीं उसकी रिश्ते में साली मृतिका संतोषी डिगरसे निवासी गजमार ढाना खड़कवार का उसके घर आना जाना था तथा बुधवार भी वह विजेन्द्र के घर आई थी। शुक्रवार विजेन्द्र अपनी साली संतोषी को गांव जाने के लिए बसस्टेंड छोडऩे का कह कर घर से निकला था लेकिन बाद में दोनों अचेत अवस्था में मेला मैदान में पड़े मिले जिन्हे डायल 100 द्वारा सरकारी अस्पताल लाया गया था। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक के अनुसार दोनों ने ही जहरीले पदार्थ का सेवन किया था जिससे संतोषी की अस्पताल में मौत हो गई थी वहीं रात में विजेन्द्र की जिला अस्पताल में मौत हो गई।

मौत का कारण फिलहाल अज्ञात

मृतिका संतोषी की मां कविता डिगरसे के अनुसार रिश्ते में विजेन्द्र संतोषी का जीजा होने से वह अपनी बहन एवं बहनोई के घर गांव से आते जाते रहती थी। पूर्व में कई बार संतोषी जीजा विजेन्द्र के घर पर रह चुकी है लेकिन इस बार संतोषी बुधवार जब जीजा विजेन्द्र के घर गई तो वापस नहीं आई। पूरे मामले में मृतिका संतोषी की मां जहां संतोषी के जहर खाने की वजह नहीं बता पाई वहीं वहीं मृतक विजेन्द्र की पत्नि को भी इसकी भनक नहीं थी। लेकिन सवाल यह उठता है कि दो मौत एक साथ हुई है जिसके पीछे कोई ना कोई बड़ी वजह है लेकिन फिलहाल जब तक पुलिस की जांच पूरी नही होती मौत का कारण अज्ञात बना हुआ है तथा संतोषी के बाद विजेन्द्र की मौत से वैसे भी कई सवाल अनसुलझे रह सकते हैं।

एक साथ जहर खाने का निर्णय किसका था

जहर का सेवन कर एक साथ दो मौतों से सवाल यह उठता है कि आखिर एैसी कौन सी वजह रही होगी जिसकी वजह ना मृतक की पत्नि को थी और ना ही मृतका की मां को ही इसका कारण पता है। किस कारण से दोनों ने जहर खाने का निर्णय लिया और यह फैसला किसका था कि दोनों को जान देना है। मृतिका की मां के अनुसार संतोषी की उम्र 17 वर्ष थी जो फिलहाल नाबालिग थी वहीं विजेन्द्र विवाहित और एक बच्चे का पिता है लेकिन इसके बावजूद दोनों ने एक साथ जहर खाकर मौत को गले लगाया है जिसके पीछे बड़ी वजह हो सकती है। फिलहाल एक साथ दो मौतों से पूरे क्षेत्र में सनसनी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com