बुदनी रेल्वे स्टेशन
बुदनी रेल्वे स्टेशनRE-Bhopal

यह है अनोखा रेल्वे स्टेशन: ट्रेन तो रुकती है, यात्री भी आते हैं लेकिन टिकट नहीं मिलते

Budni Railway Station: यात्रियों को ट्रेन में बिना टिकट के यात्रा करने का मौका मिल रहा है। बुदनी में पिछले एक हफ्ते से यही स्थिति बनी हुई है।

हाइलाइट्स :

  • बुदनी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को नहीं मिल रहा टिकट ।

  • पिछले कुछ दिनों से बंद है टिकट कॉउंटर।

  • यात्रियों को इससे चलते हो रही परेशानी।

सीहोर, मध्यप्रदेश। क्या आप कल्पना कर सकते हैं एक ऐसे रेलवे स्टेशन की जहाँ ट्रेन रुकती है और सफर करने की मंशा से यात्री भी आते हैं लेकिन यात्रियों को टिकट नहीं मिलता। यह अनोखा रेलवे स्टेशन मध्यप्रदेश में सीहोर जिले की स्थित बुदनी तहसील का है। बुदनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन तो अपने तय समय पर आती है लेकिन यात्रियों को टिकट नहीं मिलता है। यात्रियों को ट्रेन में बिना टिकट के यात्रा करने का मौका मिल रहा है। बुदनी में पिछले एक हफ्ते से यही स्थिति बनी हुई है। हो सकता है कुछ यात्रियों के लिए यह अच्छी खबर हो लेकिन लम्बी दूरी का सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह परेशानी का सबब बन गया है।

जानकारी के अनुसार पहले बुदनी दो पैसेंजर ट्रेन और दादर अमृतसर जैसी बड़ी गाड़ी का स्टॉपेज रहा है और यहां से रिजर्वेशन भी होते थे लेकिन कोरोना महामारी के चलते पैसेंजर ट्रेन बंद हो गई परंतु पठानकोट एक्सप्रेस का स्टॉपेज अभी भी बुधनी में है। लेकिन पिछले एक हफ्ते से इसके टिकट मिलना भी बंद हो गए अब यहां पर यात्रियों के सामने दो विकल्प बचते हैं या तो वह होशंगाबाद जाएं या फिर बिना टिकट यात्रा करें। बताया जा रहा है कि, पिछले आठ-दस दिनों से टिकट काउंटर ही बंद है l

रेल यात्री राकेश पाराशर ने बताया कि उन्हें खंडवा के लिए यात्रा करनी थी लेकिन टिकट खिड़की बंद मिली वहीँ गोपाल शर्मा ने बताया कि उन्हें भी खंडवा जाना था लेकिन स्टेशन पर टिकट ही नहीं मिली। कांग्रेस नेत्री कंचन संजय शर्मा ने बताया कि बुदनी रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेन के स्टॉपेज बंद हो चुके हैं। पठानकोट चल रही है उसके भी टिकट नहीं मिल रहे हैं। अब मुंबई और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को रिजर्वेशन के लिए भी होशंगाबाद या फिर ओबैदुल्लागंज जाना पड़ता है।

इनका कहना है:

लगभग एक हफ्ते से टिकट का जिम्मा संभालने वाला ठेकेदार चला गया है यात्री हमसे आकर टिकट के बारे में पूछते हैं खिड़की बंद होने के कारण यात्रियों को परेशानी तो हो रही है।

एके सिंह रेलवे स्टेशन प्रबंधक, बुदनी जिला सीहोर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com