बुरहानपुर हादसा: दो वाहनों की भीषण टक्कर, तेज रफ्तार ने निगली 3 जिंदगियां

बुरहानपुर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस के बीच सड़क हादसों का ग्राफ आसमान छू रहा है, आज फिर एक और हादसे की खबर मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले से सामने आई है।
दो वाहनों की भीषण टक्कर
दो वाहनों की भीषण टक्करSyed Dabeer-RE

बुरहानपुर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस के बीच सड़क हादसों का ग्राफ आसमान छू रहा है, बता दें कि मध्यप्रदेश के कई जिलों से रोजाना दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं, आज फिर मध्यप्रदेश में हुआ भीषण हादसा, मिली जानकारी के मुताबिक एक और हादसे की खबर मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से सामने आई है, बुरहानपुर जिले में दो वाहनों की भीषण टक्कर होने से हुआ हादसा।

बुरहानपुर जिले में हाईवे पर ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर :

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, मिली जानकारी के मुताबिक भीषण दुर्घटना में 3 की मौत हो गई है, बता दें कि बुरहानपुर जिले से गुजर रहे इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग पर आज सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, वाहन की चपेट में आने से तीन की मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस :

घटना की जानकारी लगने पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस तीनों मृतकों की शिनाख्त कर रही है। इस मामले में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है, बता दें कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार है।

निंबोला थाना प्रभारी के अनुसार-

इस मामले में निंबोला थाना प्रभारी के अनुसार हादसा असीरगढ़ के समीप मोड़ पर हुआ। सुबह बाइक को एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। भीषण दुर्घटना में दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

बताते चलें कि इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, लगातार हो रहे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है और वाहन चालकों को यह भी समझने की जरूरत है कि, नियमों का पालन न केवल सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए जरूरी है, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के साथ-साथ खुद का जीवन सुरक्षित रखने के लिहाज से भी अनिवार्य है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com