गृहमंत्री शाह के कार्यक्रम से लौट रही बस हुई हादसे का शिकार
गृहमंत्री शाह के कार्यक्रम से लौट रही बस हुई हादसे का शिकारSocial Media

गृहमंत्री शाह के कार्यक्रम से लौट रही बसें हुई हादसे का शिकार, 10 लोगों की मौत, शिवराज सिंह ने जताया दुख

मध्य प्रदेश के सीधी से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे में 10 लोगों की मौत होने की खबर है। बता दें, इस हादसे का शिकार हुई बसें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से लौट रही थीं।

मध्य प्रदेश, भारत। भारत के राज्यों में भले ही कोरोना का कहर कम हो गया हो, लेकिन भारत के अलग-अलग राज्यों से हादसों और दुर्घटनाओं की खबरें पिछले साल से ही लगातर सामने आती ही जा रही हैं। इस साल की शुरुआत से अब तक भी कई दुर्घटनाएं सामने आ चुकी है, जिसमें हजारों लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, आज एक बार फिर मध्य प्रदेश के सीधी से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे में 10 लोगों की मौत होने की खबर है। बता दें, इस हादसे का शिकार हुई बसें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से लौट रही थीं।

सीधी में बस हुई दर्दनाक हादसे का शिकार :

दरअसल, शुक्रवार देर रात खबर आई कि, आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से कई बसें मध्य प्रदेश के सतना से लौट रही थीं। जिसमें से एक सीधी में पहुंच कर दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि करीब 50 लोगों के घायल होने की खबर है इनमें 13 लोगों की हालत काफी गंभीर है। यह हादसा मोहनिया टनल के पास बरखड़ा गांव के पास एक तेज रफ्तार से चल रहे ट्रक द्वारा 3 बसों को टक्कर मारने से हुआ। दो बसें खाई में गिर गई, जबकि एक बस सड़क पर पलट कर पूरी तरह चकनाचूर हो गई।

पुलिस ने बताया :

पुलिस सूत्रों ने प्रारंभिक सूचनाओं के हवाले से बताया कि, 'मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। यह बस सतना जिले में आज आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रमों के बाद कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को लेकर लौट रही थी। तभी मोहनिया टनल क्षेत्र में दो-तीन बसों की एक ट्रक से टक्कर हो गयी। टक्कर के कारण बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयीं। सूचना मिलते ही रीवा और सीधी जिले का प्रशासन राहत एवं बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया। अंधेरा होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य संभल कर चलाए जा रहे हैं।'

ग्रामीणों की मदद से शुरू हुआ बचाव कार्य :

आसपास के ग्रामीणों की मदद भी राहत एवं बचाव कार्य में ली जा रही है। रीवा के संभाग आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक भी मौके पर पहुंच गए हैं। बताया गया है कि सार्वजनिक कार्यक्रम से यात्रियों के लौटने के कारण बस पूरी तरह भरी हुयी थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं इस हादसे पर संज्ञान लिया है और रीवा संभाग के अधीन आने वाले रीवा और सीधी जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

सतना में हुआ कार्यक्रम :

खबरों के अनुसार, आज सतना में आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ के कार्यक्रम में भीड़ जमा करने के लिए विंध्य क्षेत्र से बसें भरकर लोग पहुंचे। इसके बाद जब शाम साढ़े 5 बजे कार्यक्रम खत्म होने के बाद सभी बसें सतना से रामपुर बघेलान और रीवा के रास्ते मोहनिया टनल होकर सीधी जा रही थीं। बरखड़ा गांव के पास तीन बसें कुछ देर के लिए रोकी उसके कुछ देर बाद ही दो बसें टनल के पास रुकीं। इसी बीच, पीछे से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक ने तीनों बसों को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही 2 बसें 10 फीट गहरी खाई में गिर गईं।

सीधी सड़क हादसे में मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रात सीधी और रीवा के बीच हुए भीषण सड़क हादसे की घटना पर संज्ञान लिया और रीवा और सीधी जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने इस हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिवराज सिंह चौहान कुछ ही देर में रीवा संभाग मुख्यालय पर स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचने वाले हैं। वे रीवा और सीधी जिला प्रशासन के सीधे संपर्क में भी हैं। इसके अलावा हादसा होने के कुछ देर बात ही वहां सीधी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी पहुंच गए। CM शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर रीवा संभाग आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने रीवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल और सीधी जिला अस्पताल में घायलों के इलाज के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने ट्वीट कर लिखा,

सीधी जिला प्रशासन, कलेक्टर और एसपी घटनास्थल पर मौजूद हैं। रीवा कमिश्नर और आईजी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। रीवा मेडिकल कॉलेज और सीधी जिला अस्पताल में घायलों के इलाज के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं। दु:ख की इस घड़ी में मैं और प्रदेशवासी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।

शिवराजसिंह चौहान, मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री

दिग्विजय सिंह का बयान :

मप्र के सतना में @AmitShah जी के आतिथ्य में हुए शिवराज सरकार के इवेंट से सीधी लौट रही बसों के टकराने से 5 लोगों की मौत की दुःखद खबर है। 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। चूंकि कार्यक्रम सरकारी था इसीलिए मुख्यमंत्री जी दुर्घटना की जिम्मेदारी लें व दोषी अधिकारियों को बर्खास्त करें।

दिग्विजय सिंह

कमल नाथ का बयान :

सीधी में हुई सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्यु और 50 से अधिक लोगों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है।

कमल नाथ

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com