ओंकारेश्वर से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस ट्रक से टकराई
ओंकारेश्वर से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस ट्रक से टकराईSocial Media

Road Accident: ओंकारेश्वर से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस ट्रक से टकराई 1की मौत 30 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर

नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश: शोभापुर के पास बस रोड पर खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में बस में बैठे 38 श्रद्धालु घायल हो गए। एक यात्री की अस्पताल में मौत हो गई।

नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। शोभापुर के पास बस रोड पर खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी जिससे खतरनाक सड़क हादसा हुआ है। जहां या​त्रियों से भरी बस सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराईं है। जिसमें एक यात्री की पिपरिया के अस्पताल में मौत हो गई तो वहीं लगभग 30 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीएम, थाना प्रभारी के साथ- साथ प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। सोहागपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। घटना के समय अधिकांश यात्री सो रहे थे। एक्सीडेंट होते ही चीख-पुकार मच गई।

घायलों का उपचार जारी :

आपको बता दें मौक पर ग्रामीण और सोहागपुर एसडीओपी, टीआई समेत पुलिस स्टाफ ने पहुंचकर घायल यात्रियों को बाहर निकाला। सोहागपुर, पिपरिया और माखननगर से एम्बुलेंस को बुलाया गया। गंभीर घायलों को पिपरिया और सोहागपुर से नर्मदापुरम रेफर किया गया है। एक्सीडेंट इतना खतरनाक हुआ कि बस के लेफ्ट साइड का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार बस ओंकारेश्वर से बालाघाट जा रही थी। जहां सुबह ये खड़े ट्रक से जा टकराई। जिसमें 35 लोगों के घायलों की सूचना है। सूचना सुबह की बताई जा रही है। जिसमें कुछ को होशंगाबाद अस्पताल में तो कुछ को सोहागपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसडीओपी ने बताया :

एसडीओपी के अनुसार बस उज्जैन से बालाघाट जा रही थी। बस में करीब 50 लोग बैठे थे। 38 श्रद्धालु घायल हुए है। जिन्हें पास के जिला अस्पताल ले जाया गया। एक श्रद्धालु की पिपरिया अस्पताल में मौत हुई है। लगभग 20-22 लोगों को गंभीर चोट होने से उन्हें नर्मदापुरम भेजा गया है। एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है की यह एक्सीडेंट कोहरे की वजह से हुआ है। जानकारी के अनुसार सुबह कोहरे की मात्रा अधिक होती है जिसकी वजह से रोड पर साफ़ दिखाई नहीं देता है , घटना सुबह के समय की है रोड पर खड़े ट्रक को कोहरे की वजह से बस चालाक देख नहीं पाया, जिसकी वजह से बस ट्रक से जा टकराई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com