कैबिनेट मंत्री ने की स्पेशल ट्रेन की रवानगी
कैबिनेट मंत्री ने की स्पेशल ट्रेन की रवानगीDeepika Pal - RE

कैबिनेट मंत्री ने स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

भोपाल, मध्यप्रदेश : कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत तीर्थ यात्रा के लिए जा रही स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत भोपाल से रामेश्वरम जा रही स्पेशल ट्रेन को कैबिनेट के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा सहित मंत्रियों और नेताओं ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसमें कार्यक्रताओं ने 'ऊपर भोलेनाथ नीचे कमलनाथ' के उद्घोष के साथ नारेबाजी की। यह योजना मुख्यतः वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा शुरु की गई है।

कैबिनेट ने दिखाई हरी झंडीः

कैबिनेट के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर राजधानी के हबीबगंज स्टेशन से भोपाल से रामेश्वरम की ओर जाने वाली स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसमें कांग्रेस के कार्यक्रताओं ने उत्साह जताते हुए ट्रेन की रवानगी से पहले 'ऊपर भोलेनाथ नीचे कमलनाथ' का उद्घोष किया है। कैबिनेट मंत्री ने यात्रा को सुखद और ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि, तीर्थयात्री रामेश्वरम में प्रदेश की खुशहाली की कामना करेंगे। इस तीर्थदर्शन यात्रा में भोपाल, रायसेन और विदिशा जिले के लगभग एक हजार श्रृद्धालु रवाना हुए हैं। मंत्री ने रवाना करने से पहले यात्रियों की बोगियों में पहुंचकर पुष्पहारों से स्वागत कर मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएँ दी। इस दौरान मंत्री के अलावा अन्य मंत्री और विधायक मौजूद रहे।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए है यह योजना :

यह योजना प्रदेश में मुख्यतः प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई थी जिसके अंतर्गत इस योजना में प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष से ऊपर) को देश के तीर्थ स्थानों में नि:शुल्क यात्रा कराई जाने का प्रावधान है। जिसके पात्र तीर्थयात्रियों को प्रदेश से स्पेशल ट्रेन चलाकर यात्रा कराई जाती है।

हाल ही में प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने इस योजना के अंतर्गत करतारपुर कॉरि़डोर गुरुद्वारे को शामिल किया है जिससे तीर्थयात्री नि:शुल्क यात्रा का लाभ उठा पाएंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com