MP में बढ़ रहे नवजात शिशुओं के मिलने के मामले
MP में बढ़ रहे नवजात शिशुओं के मिलने के मामलेSocial Media

चिंताजनक: MP में बढ़ रहे नवजात शिशुओं के मिलने के मामले, फिर कंबल में लिपटा मिला नवजात का शव

मध्यप्रदेश। एमपी के इस जिले में एक कलयुगी मां ने अपनी ही मासूम को फेंक दिया, सुबह-सुबह ठण्ड में नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

मध्यप्रदेश। एमपी में नवजात शिशुओं के मिलने के मामले लगातार बढ़ रहे है। ऐसे में एमपी से फिर एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसने लोगो की आत्मा को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक कलयुगी मां ने अपनी ही मासूम को फेंक दिया, सुबह-सुबह ठण्ड में नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

कलयुगी मां ने नवजात बच्ची को फेंका

शिवपुरी शहर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि, नवजात बच्ची को उसकी मां ही ठण्ड में छोड़ कर भाग गई। सुबह-सुबह एक दुकान पर नवजात बच्ची का शव कंबल में लिपटा मिला है और उसके शरीर पर कुत्तों के नोंचने के निशान भी मिले हैं। ऐसे में आशंका व्यक्त की गई है कि बच्ची की मौत ठंड लगने से हुई है।

कलयुगी मां ने नवजात बच्ची को फेंका
कलयुगी मां ने नवजात बच्ची को फेंकाSocial Media

इस मामले की जांच में जुटी पुलिस

ऐसे में कुछ लोगों का कहना है कि बेटी पैदा हुई है इसलिए उसके माता पिता बच्ची को छोड़कर भाग गए। कड़ाके की सर्दी के चलते नवजात की मौत रात में हो गई है। इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

बीते दिनों ग्वालियर में मिला था नवजात का शव

बीते दिनों ही मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के बीचों बीच नदीगेट के पास स्थित स्वर्ण रेखा नाले में नवजात का शव मिला था। नाले में नवजात का शव पड़ा हाेने का पता जब लोगों को चला तो हड़कंप मच गया था। यहां शव को कुत्ते नोंचकर खा गए थे।

इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, साल 2022 में राजधानी के ईंटखेड़ी थाना इलाके में पातरा नदी में नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। नदी के पुल पर कुछ लोग मछली पकड़ रहे थे, तभी किसी की नजर नदी के किनारे की ओर पड़े एक नवजात के शव पर पड़ी थी। यह देख वे लोग सन्‍न रह गए और उन्‍होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को बाहर निकाला था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com