SBI के तत्कालीन शाखा प्रबंधक और अन्य के खिलाफ CBI की कार्रवाई

CBI ने SBI के तत्कालीन शाखा प्रबंधक और अन्य के खिलाफ कथित तौर पर 11.84 करोड़ रुपये (लगभग) के नुकसान का मामला दर्ज किया और तलाशी अभियान चलाया।
SBI के तत्कालीन शाखा प्रबंधक और अन्य के खिलाफ CBI की कार्रवाई
SBI के तत्कालीन शाखा प्रबंधक और अन्य के खिलाफ CBI की कार्रवाईSyed Dabeer Hussain - RE

इंदौर, मध्यप्रदेश। देश में पहले भी बैंको से जुड़े कई बड़े घोटालों की खबर सामने आई है। वहीं, अब मध्य प्रदेश के इनडोर से एक मामला सामने आया है। जिसमे जाँच एजेंसी 'केंद्रीय जांच ब्यूरो' (CBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 11.84 करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी के मामले में भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) की इंदौर स्थित एक ब्रांच के तत्कालीन प्रबंधक और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। इस मामले में CBI ने संबंधितों के परिसरों में आज तलाशी भी ली।

CBI की कार्रवाई :

दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) की इंदौर स्थित एक ब्रांच से पैसों की धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद CBI तुरंत हरकत में आई और जाँच शुरू कर दी। जाँच के बाद CBI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, CBI ने कुल चार स्थानों पर तलाशी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज प्राप्त किए हैं। CBI प्राप्त किए इन सभी दस्तावेजों की जांच कर रही है। इसकी जांच के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

क्या है मामला :

इंदौर स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की खजराना स्क्वेयर ब्रांच की तत्कालीन प्रबंधक श्रीमती स्वीटी सुनेरिया, उसके पति आशीष सलूजा और अन्य के खिलाफ CBI ने 11 करोड़ 84 लाख रुपयों से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच के बाद आज इंदौर में चार स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। CBI को इस मामले में शिकायत मिली थी। शिकायत के तहत इन पर आरोप लगा है कि, 2018 से 2021 के दौरान 18 बैंक खातों में ओवरड्राफ्ट की सुविधा मुहैया कराके पैसो की गड़बड़ी की गई है। इतना ही नहीं इसमें फर्जी नामों का इस्तेमाल करने की भी खबर सामने आयी है। आरोपियों ने कथित तौर पर इस राशि का प्रतिभूति और स्टॉक मार्केट में निवेश किया। इस मामले में बैंक को धनराशि की हानि पहुंची है।

उपभोक्ता ने बताया :

दर्ज किए गए मामले के अनुसार, 'एक बैंक उपभोक्ता जब शाखा पहुंचा और उसने अपनी FD को नवीनीकृत कराने की बात की, तब उसे बताया गया कि, यह FD तो ओवरड्राफ्ट की सुविधा के कारण बैंक के पास है।' उपभोक्ता ने बताया कि, 'उसने ओवरड्राफ्ट की सुविधा नहीं ली। मामले की जांच के बाद शिकायत CBI को की गयी।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com