विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में CEO ऋतु राज के निर्देश
विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में CEO ऋतु राज के निर्देशSocial Media

विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में CEO ऋतु राज के निर्देश, लापरवाही बरतने पर किया निलंबित

विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने व योजनांतर्गत वांछित प्रगति अर्जित नही करने वाले वाले पंचायत सचिव तथा ग्राम रोजगार सहायक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई।

भोपाल, मध्य प्रदेश। आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, भोपाल के ऋतु राज द्वारा विभागीय योजनाओं को लेकर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने व योजनांतर्गत वांछित प्रगति अर्जित नही करने वाले वाले पंचायत सचिव तथा ग्राम रोजगार सहायक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के तहत कलखेड़ा सचिव को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही एक माह के वेतन को काटने के आदेश जारी कर दिए गए है।

समीक्षा बैठक में की गई कार्रवाई :

दरअसल, CEO ऋतुराज द्वारा आज मंगलवार दिनांक 30/08/2022 को जिला पंचायत सभागार में जनपद पंचायत, फंदा अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में विभागीय योजनांतर्गत किये जाने वाले कार्या की समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.के. वर्मा, उपायुक्त (विकास) श्री उमेश शर्मा सहित फंदा जनपद पंचायत के उपयंत्री एवं समस्त ग्राम पंचायतों के सचिव व ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित थे। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा योजना तथा ग्राम पंचायत द्वारा अधिरोपित किये जाने वाले करो की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक के दौरान कई ग्राम पंचायतों के सचिव बिना किसी उचित कारण के अनुपस्थित पाये गए, जिससे सम्बन्धित ग्राम पंचायत की समीक्षा नही की जा सही। CEO द्वारा इस बात पर नाराजगी व्यक्त कर सम्बन्धित सचिव का एक दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश दिए गए।

कलखेड़ा सचिव को किया गया निलंबित :

ग्राम पंचायत, कलखेड़ा सचिव श्री संतोष ओचावर को स्वच्छ भारत मिशन योजनांतर्गत लक्ष्य के विरूद्ध प्रगति शून्य पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जनपद पंचायत, बैरसिया मुख्यालय नियत किया गया है।

समीक्षा के विषय :

  • करारोपण के सम्बन्ध में समीक्षा।

  • प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत द्वितीय एवं तृतीय किश्त जारी करने तथा प्रगतिरत कार्यो को शीघ्र पूर्ण करो।

  • मनरेगा योजनांतर्गत श्रमिक नियोजन के सम्बन्ध में चर्चा।

  • स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण योजनांतर्गत डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, कचरा वाहन खरीदी सेग्रीगेशन शेड निर्माण, सामुदायिक स्वच्छता परिसर, अपशिष्ट जल प्रबंधन के सम्बन्ध में चर्चा।

पंचायत सचिव व ग्राम रोजगार सहायकों के खिलाफ हुई कार्यवाही :

  • समीक्षा बैठक के दौरान ग्राम पंचायत, मेण्डोरी सचिव श्री हेमसिंह राजपूत, जमुनियाकलां सचिव श्री रूपनारायण जाट, पडरियाजाट सचिव श्री दशरथ मीणा का एक माह का वेतन काटने के आदेश जारी किए गए।

  • बालमपुर सचिव श्री वीरेन्द्र यादव का 03 दिन का वेतन काटने के आदेश जारी किए गए है।

  • सेमरी बाज्याफ्त सचिव श्रीमती रेखा पटेल, तारासेवनिया सचिव श्री ओमप्रकाश शर्मा का 05 दिन का वेतन काटने के आदेश जारी किए गए।

  • परवलिया सड़क सचिव श्री रामफूल बैरागी, कालापानी सचिव अनूप सिंह मीना का 15 दिवस का वेतन काटने के आदेश जारी किए गए।

  • इसके अलावा बैठक में अनुपस्थित बडझिरी सचिव श्री जमना प्रसाद, बरखेड़ासालम सचिव श्रीमती लज्जा नागर, बेरखेड़ा बाज्याफ्त सचिव श्री नारायण मीना, चंदेरी सचिव श्री महेन्द्र तिवारी, गोलखेड़ी सचिव श्री छगनलाल शर्मा तथा ईटखेड़ी सड़क सचिव श्री गुलाब सिंह मेहरा के विरूद्ध 01 दिवस का वेतन कटौत्रा किये जाने की कार्यवाही की गई।

  • ग्राम रोजगार सहायकों में मेण्डोरी रोजगार सहायक श्री ब्रजमोहन शर्मा, जमुनियाकलां रोजगार सहायक श्री राजेश मीणा, सेमरी बाज्याफ्त रोजगार सहायक श्री रामस्वरूप, पडरिया जाट रोजगार सहायक श्री महेश गुर्जर, तारासेवनिया रोजगार सहायक श्री परमेश्वर, बोरदा रोजगार सहायक श्री बसन्ती सिसोदिया, बगोनिया रोजगार सहायक श्री मनोज मीणा, बकानिया रोजगार सहायक श्री नरेन्द्र विश्वकर्मा, बरखेड़ीअब्दुल्ला रोजगार सहायक श्री वीरेन्द्र यादव के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com