मध्यप्रदेश में ठंड के साथ जबलपुर संभाग में बूंदाबांदी के आसार, इन जिलों में रहेगा घना कोहरा

MP Weather Update: वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से जबलपुर संभाग में हल्की बूंदाबांदी के आसार वही भिंड समेत कई जिलों में छाएगा घना कोहरा...
MP Weather Update
MP Weather UpdateSocial Media

हाइलाइट्स :

  • MP में ठंड और ठिठुरन का सितम लगातार जारी

  • वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से जबलपुर संभाग में बूंदाबांदी के आसार

  • मध्यप्रदेश के भिंड समेत कई जिलों में छाएगा घना कोहरा

MP Weather Update: एमपी में ठंड के साथ घना कोहरा देखने को मिल रहा है वही कई जिलों में बारिश भी हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने फिर मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल में बारिश के आसार और कई जिलों में घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है।

वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से जबलपुर संभाग में बूंदाबांदी के आसार:

मौसम विभाग की माने तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से जबलपुर संभाग में हल्की बूंदाबांदी के आसार है। वही मध्यप्रदेश के भिंड और निवाड़ी, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, रीवा, मऊगंज, सतना और छतरपुर जिलों में घना कोहरा रहेगा।

बता दें, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण मध्यप्रदेश में हवा का रुख बदल गया है। ऐसे में मध्यप्रदेश में सर्दी और कोहरे का असर लगातार बरकरार है। प्रदेश के कई शहरों में दिन और रात के टेम्प्रेचर में बढ़ोतरी देखी गई है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के 13 शहरों में अधिकतम तापमान 28 डिग्री के पार रहा, जबकि खंडवा में अधिकतम पारा 30.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं 10 शहरों में रात का तापमान भी 10 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया।

वही, रविवार को मध्य प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मोसन मुख्यतः शुष्क रहा। ग्वालियर और दतिया में शीतल दिन रहा। भिंड, दतिया, ग्वालियर ओर निवाड़ी में बहुत घना कोहरा छाया रहा: मुरैना, टीकमगढ़, छतरपुर में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा: श्योपुर कलां, शिवपुरी, अशोकनगर, उत्तरी पन्ना, उत्तरी सतना और मऊगंज जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा।

न्यूनतम दृश्यता सुबह के समय दतिया एवं ग्वालियर हवाई अड्डे पर 50 मीटर से कम, खजुराहो हवाई अड्डे में 50 मीटर, नौगांव ओर टीकमगढ़ में 50-200 मीटर दर्ज की गई। न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे जबलपुर, ग्वालियर और रीवा संभागों के जिलों में सामान्य से कम रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com