भोपाल: भीम आर्मी की सभा में चंद्रशेखर की हुंकार
भोपाल: भीम आर्मी की सभा में चंद्रशेखर की हुंकार Social Media

भोपाल: भीम आर्मी की सभा में चंद्रशेखर की हुंकार- सत्ता के लिए होगा आगे का कदम

भोपाल में भेल दशहरा मैदान पर महासम्‍मेलन में भीम आर्मी संगठन का बड़ा शक्ति प्रदर्शन, इस दौरान सभा में चंद्रशेखर ने अपने भाषण में कही यह बातें...

भोपाल, मध्‍य प्रदेश। भीम आर्मी संगठन द्वारा आज रविवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल में भेल दशहरा मैदान पर महासम्‍मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें प्रदेशभर से हजारों की संख्‍या में कार्यकर्ताओं ने दलित, आदिवासी और पिछड़ा वर्ग के संगठनों ने जातिगत जनगणना कराने, प्रदेश सरकार से प्रमोशन में आरक्षण का कानून बनवाने, आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करवाने जैसी 15 से ज्यादा मांगों को लेकर बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान भीम आर्मी के राष्ट्रीय प्रमुख चंद्रशेखर रावण सभास्‍थल पर पहुंचे।

संविधान का राज चलेगा, सारा बहुजन साथ चलेगा :

तो वहीं, भेल दशहरा मैदान में हुए इस महासम्‍मेलन में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने अपना भाषण दिया और कहा- चुनाव तक ऐसी कम से कम 5 यात्राएं होंगी। यह यात्रा का पहला चरण है। हर यात्रा के बाद दोगुने सैलाब के साथ आएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने MP में रविदास मंदिर के लिए 100 करोड़ रुपए की घोषणा की, पिछली घोषणा की थी उज्जैन में 50 लाख रुपए की, क्यों नहीं दिए अब तक? इन घोषणाओं से पेट नहीं भरेगा, हम इनसे थक चुके हैं। हम दलित, पिछड़े, आदिवासी भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। आगे का कदम सत्ता के लिए होगा। संविधान का राज चलेगा, सारा बहुजन साथ चलेगा।

52% OBC को 27% आरक्षण क्यों, पूरा 52% मिलना चाहिए। 2 अप्रैल 2018 के जो मुकदमे शेड्यूल ट्राइब पर हुए हैं, उसे वापस लें। स्कूल अतिथि शिक्षकों और आशा कार्यकर्ताओं को नियमित किया जाना चाहिए।

चंद्रशेखर आजाद

आगे उन्‍होंने यह भी कहा- कोरोनाकाल में काम करने वाले कर्मचारियों को नियमित करना चाहिए। निजीकरण के नाम पर सरकारी संस्थाओं को बेचने का काम बंद होना चाहिए। निजीकरण के सहारे आरक्षण को खत्म करने का खेल खत्म हो जाना चाहिए। पुलिस डिपार्टमेंट में वीकली ऑफ लागू किया जाए। पुरानी पेंशन लागू की जाए। किसी सफाई कर्मचारी की सीवर में जान जाती है, तो उसके परिवार को 1 करोड़ की राशि और एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com