मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में बदलाव
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में बदलावSocial Media

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में बदलाव, सीएम बोले- उपहार की जगह अब बेटियों के खाते में सीधे जाएगा चेक

खरगोन, मध्यप्रदेश: सीएम ने कहा कि, हमने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में व्यवस्था बदली है, बेटियों को जो सामान और जेवर देते थे, इसकी व्यवस्था बदलकर अब ‘सीधे खाते में चेक जाएगा।

खरगोन, मध्यप्रदेश: आज एमपी के खरगोन जिले में 'पेसा नियम जागरूकता' एवं 'लाड़ली बहना सम्मेलन' आयोजित किया गया है जिले के अनकवाड़ी में आयोजित 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना' सम्मेलन एवं पेसा नियम जागरूकता कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने ₹250 करोड़ से अधिक लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' एवं 'पेसा एक्ट जागरूकता' सम्मेलन:

'पेसा नियम जागरूकता' एवं 'लाड़ली बहना सम्मेलन' में मुख्यमंत्री ने कहा कि, बहनों-भाइयो आज सौभाग्य का दिन है। खरगोन अच्छा जिला है, यहां बेटा और बेटियों में भेद नहीं किया जाता। प्रदेश में कई ऐसी जगह हैं जहां पहले बेटा-बेटियों में भेद किया जाता था। भगवान ने स्त्री-पुरूष समान बनाए, इसलिए दोनों को बराबर का स्थान मिलना चाहिए, हमने बेटियों के लिए कई योजनाएं बनाईं। एक बनाई लाड़ली लक्ष्मी योजना और तय किया कि मध्यप्रदेश में यदि बेटी पैदा होगी तो लाड़ली लक्ष्मी पैदा होगी। बेटी के जन्म लेते ही राशि उसके खाते में डालेंगे और उसकी पढ़ाई-लिखाई का इंतजाम करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, लाड़ली लक्ष्मी योजना में बेटी यदि 5वीं पास करके 6वीं में जाए तो ₹2 हजार, आठवीं से नौवीं में जाए तो ₹4 हजार, 10 वीं पास करके 11 वीं में जाए तो ₹ साढ़े 7 हजार, 11वीं 12वीं में ₹ 6-6 हजार और 21 साल की होने पर ₹ एक लाख मिल रहे है।

  • हमने तय किया कि मध्यप्रदेश में बेटी की शादी में कोई तकलीफ नहीं आने देंगे। इसलिए हमने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना हमने बनाई और बेटी की शादी में ₹ 56 हजार खर्च कर रहे हैं।

  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में हमने व्यवस्था बदली है। बेटियों को जो सामान और जेवर देते थे, इसकी व्यवस्था बदलकर अब सीधे ₹50 हजार का चेक बेटी को सौंप दिया जाएगा। ₹ 6 हजार आयोजन में खर्च होंगे।

  • मने एक योजना बनाई 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' मुझे लगा कि जिन बहनों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। वे परिवार में छोटी-छोटी चीजों के लिए हाथ न फैलाएं, इसलिए ये योजना बनाई।

  • जब हर महीने एक हजार रुपये बहनों के खाते में आएंगे, तो साल भर में हुए ₹ 12 हजार। अगर परिवार में दो बहुएं हैं तो दोनों को 12-12 हजार रुपये मिलेंगे और यदि घर में तीन बहुएं हैं तो साल भर में 36 हजार रुपये मिलेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com