भोपाल में ठंड के कारण स्कूलों के समय में बदलाव: सभी सरकारी-निजी स्कूल प्रात: 10 बजे से संचालित करने के आदेश

School Time Change : भोपाल में कड़ाके की ठंड को देखते हुए कलेक्टर ने जारी किए आदेश- 31 जनवरी तक सभी सरकारी-निजी स्कूल 10 बजे से लगेंगे।
Bhopal School Time Change
Bhopal School Time Change Social Media

हाइलाइट्स :

  • एमपी के ठंड की वजह से स्कूलों के समय में परिवर्तन

  • अब भोपाल में कलेक्टर ने बढ़ाई समय सीमा

  • 31 जनवरी तक सुबह 10 बजे से ही लगेंगे स्कूल

School Time Change : मध्यप्रदेश में ठंड और ठिठुरन का सितम लगातार जारी है। ठंड की वजह से स्कूलों का समय बदला जा रहा है, अब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी स्कूल के समय में परिवर्तन कर दिया गया है, भोपाल में सभी सरकारी-निजी स्कूल प्रात: 10 बजे से संचालित करने के आदेश जारी किये गए है।

31 जनवरी तक सुबह 10 बजे से ही लगेंगे स्कूल:

बढ़ते शीतलहर और प्रतिकूल मौसम के कारण भोपाल में 31 जनवरी तक सुबह 10 बजे से ही स्कूल लगेंगे । कड़ाके की ठंड को देखते हुए कलेक्टर ने 11 दिन समय सीमा बढ़ाई है। कलेक्टर ने भोपाल में संचालित समस्त सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के ओपन होने के टाइम को लेकर स्थिति को स्पष्ट किया है।

कार्यालय कलेक्टर जिला भोपाल से दिनांक 20 जनवरी 2024 को जारी आदेश में लिखा- मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश क्रमांक/एफ44-04/2017/20-2, भोपाल दिनांक 18.01.2024 की कंडिका 2.2 अनुसार भोपाल जिला स्थित समस्त शासकीय/अशासकीय विद्यालयों में शीतलहर एवं प्रतिकूल मौसम को दृष्टिगत विद्यालय प्रातः 10:00 बजे से पूर्व संचालित नही किये जाएंगे।

कक्षा 6वीं से 12वीं तक की कक्षाओं की पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय सारणी अनुसार होगा। यह आदेश 31.01.2024 तक तत्काल प्रभाव सें प्रभावशील होगा।

आदेश जारी
आदेश जारी Social Media

बता दें, मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का सिलसिला जारी है। एमपी में कड़ाके की ठंड के साथ ही जिलों में सुबह के समय अतिघना कोहरा देखने को मिल रहा है। राजधानी भोपाल में सुबह-सुबह भोपाल में रिमझिम बारिश हुई है। वही अब कई जिलों में कोहरा छाने और पाला गिरने के आसार हैं। ऐसे में स्कूलों के समय में परिवर्तन किया जा रहा है, दो दिन पहले मप्र स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर ग्वालियर एवं चंबल संभाग के स्कूलों को 31 जनवरी तक सुबह 11 बजे से लगाने के निर्देश दिए गए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com