Chhindwara : पंचतत्व में विलीन हुए शहीद भारत यदुवंशी, अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब

छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान ग्रेनेड हमले से शहीद हुए भारत यदुवंशी का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
Chhindwara : पंचतत्व में विलीन हुए शहीद भारत यदुवंशी
Chhindwara : पंचतत्व में विलीन हुए शहीद भारत यदुवंशीSocial Media

छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान ग्रेनेड हमले से शहीद हुए भारत यदुवंशी का शनिवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया, उन्हे अंतिम विदाई देने के लिए लोगों का तांता लगा।

पंचतत्व में विलीन हुए शहीद यदुवंशी :

आज शहीद भारत यदुवंशी का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया, जैसे ही उनके घर से उनकी अंतिम यात्रा निकली, सड़क के दोनों तरफ खड़े होकर लोगों ने फूल माला और नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी। कृषि मंत्री कमल पटेल भी शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए।

सम्मान में बदला गांव का नाम :

कृषि मंत्री कमल पटेल ने ट्वीट कर लिखा- भारत माता की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए वीर सपूत भारत यदुवंशी के अन्तिम दर्शन कर उनके चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित किए। छिंदवाड़ा का ग्राम रोहना कला अब वीर सपूत भारत के नाम पर ‘भारत नगर’ नाम से जाना जाएगा।

राजकीय सम्मान के साथ वीर सपूत भारत जी को अंतिम बिदाई दी गई। जब तक सूरज, चाँद रहेगा वीर सपूत भारत जी का नाम अमर रहेगा।

बता दें, कल सेना के जवान अमर जवान भारत यदुवंशी का पार्थिव शरीर कश्मीर से नागपुर विमान से लाया गया उसके बाद एयरपोर्ट से विशेष वाहन से छिंदवाड़ा लाया गया था। छिंदवाड़ा में जगह-जगह शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। देश के लिए अपना जीवन न्योछावर करने वाले शहीद को श्रद्धांजलि देने बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा थी।

साल 2015 में भारत यदुवंशी ने जॉइन की थी आर्मी

छिंदवाड़ा के शंकर खेड़ा रहने वाले 28 वर्षीय भारत यदुवंशी ने साल 2015 में आर्मी जॉइन की थी। यदुवंशी जम्मू कश्मीर के दुर्ग मुला क्षेत्र के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों के साथ तैनात थे। यहां उनकी बुधवार शाम को आतंकियों से मुठभेड़ हो गई, वे हमले से बुरी तरह घायल हो गए थे। जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी।

Chhindwara : पंचतत्व में विलीन हुए शहीद भारत यदुवंशी
J&K में माँ भारती की रक्षा करते हुए छिंदवाड़ा का बेटा हुआ शहीद, CM ने दी श्रद्धांजलि

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com