छिंदवाड़ा: अधेड़ ने नशीली दवा खिलाकर निसंतान दम्पत्ति को लगाई चपत

छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश : नगर के गुजरी चैक स्थित उमाठें परिवार के यहां एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने नशीली दवाईयाॅ खिलाकर नकदी सहित आभूषणों पर किया हाथ साफ।
अधेड़ ने नशीला पदार्थ खिलाकर की घर मे ठगी
अधेड़ ने नशीला पदार्थ खिलाकर की घर मे ठगीPriyanka Yadav
Author:

राज एक्सप्रेस। नगर के गुजरी चैक स्थित उमाठें परिवार के यहां एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने नशीली दवाईयाॅ खिलाकर उनसे सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी ठगकर भाग गया। घटना की जानकारी तब मिली जब पड़ोसियों ने कल सुबह उन्हें घर पर ही बेहोशी की हालत में देखा। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को शिकायत में लक्ष्मीकांत पिता विनायक उमाठे उम्र 39 वर्ष निवासी राधाकृष्ण वार्ड पांढुर्णा ने बताया की वें एक दिन पूर्व ही ट्रेन से वापस आये थे। जिस व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया वो उमाठें परिवार का ही परिचित बताया जा रहा है।

इस अज्ञात व्यक्ति से परिचय होने के बाद, बात-बात में उमाठे परिवार ने जब उन्हें बताया की वे निसंतान है तो इस अज्ञात व्यक्ति ने संतान प्राप्ती हेतु अचूक ईलाज व उसकी दवा होने का दावा किया। वह व्यक्ति उनके निवास आया और उन्हे विश्वास में लेकर अपने पास की दवा उन्हें खिलायी और दवा लेकर उमाठें परिवार दवाई के असर सें वें बेहोशी के हालत में सो गये। जब उन्हें पड़ोसियों ने जगाया तो उमाठें परिवार को समझने में देर नही लगी की उन्हें उस अज्ञात व्यक्ति ने इलाज के नाम पर ठग लिया है।

परिवार ने बताया-

घर को अच्छे से देखने पर उमाठें परिवार ने बताया की उनके घर सें सोने की चैन, अंगूठीयाँ व अन्य आभूषणों के साथ नकदी अज्ञात आरोपी लेकर फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि उमाठें परिवार का स्वर्ण आभूषण से जुड़ा हुआ व्यवसाय है। जिस कारण ठगी की राशी और गहनें बताई गई संख्या से ज्यादा भी हो सकते हैं। इस घटना से यह सबक मिलता है की अज्ञात व्यक्तियों पर विश्वास ना करें, ताकि ऐसी घटनाओ सें बचा जा सके।

घटना के बाद सोशल मीडिया पर उक्त ठगी करने वालें अधेड़ व्यक्ति की फुटेज एक अन्य दुकान में मिलने का दावा किया जा रहा है। लेकिन इस दावे में कितनी सच्चाई है और घटना में कितनी वास्तविकता है यह तो जांच कें बाद ही सामने आयेगा। फिलहाल पांढुर्णा पुलिस ने इस मामले को जांच में लिया है और अज्ञात आरोपी तलाश सरगर्मी से की जा रही है। पीड़ित के भाई से भी इस अज्ञात व्यक्ति की जानकारी जुटाई जा रही है क्योंकि वो पहले से ही आरोपी से परिचित था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com