हमारी सरकार सिंगरौली में आने-जाने के लिए एयरपोर्ट बनाने का करेगी काम- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

CM Mohan Yadav in Singrauli: सिंगरौली में CM ने कहा- हमने तय किया है कि अब गरीब से गरीब व्यक्ति को भी एयर एंबुलेंस की सुविधा दी जाएगी, ये सरकार संवेदनशील और सबका सम्मान करने वाली सरकार है।
CM Mohan Yadav in Singrauli
CM Mohan Yadav in SingrauliSocial Media

हाइलाइट्स :

  • आज सिंगरौली में आयोजित कार्यक्रम में CM यादव ने की सहभागिता

  • 253 करोड़ के 73 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया

  • इस कार्यक्रम में सीएम ने कहा- जनसेवा ही मेरे जीवन का उद्देश्य है

CM Mohan Yadav in Singrauli: आज सिंगरौली में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सहभागिता कर सिंगल क्लिक के माध्यम से 253 करोड़ के 73 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, जनसेवा ही मेरे जीवन का उद्देश्य है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बोले- ऐसा लगता है कि परमात्मा ने सिंगरौली को विशेष आशीर्वाद दिया है, सिंगरौली के एक तरफ "बाबा विश्वनाथ" का धाम है, तो दूसरी तरफ भगवान श्रीराम की तपोस्थली "चित्रकूट" है। प्रधानमंत्री पूरे भारत को अपना परिवार मानते हैं, मैं धन्‍य हूं, आप धन्‍य हैं, देश धन्‍य है, जो हमें नरेंद्र मोदी जी जैसे यशस्वी प्रधानमंत्री मिले है, महिलाओं के सम्‍मान के साथ खिलवाड़ हो, यह हमारी सरकार में संभव नहीं है।

आशीर्वाद की हुई वर्षा, स्‍नेह मिला अपार "सिंगरौली की जनता का हृदय से आभार"

CM डॉ. मोहन यादव

कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा-

वही कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा- राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा पर अंगुली उठाकर निमंत्रण ठुकराने वाले धर्म विरोधियों को, देशवासियों की अंगुली की ताकत सबक सिखाएगी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "हमारी सरकार यहां (सिंगरौली) आने-जाने के लिए एयरपोर्ट बनाने का काम करेगी, हमने तय किया है कि अब गरीब से गरीब व्यक्ति को भी एयर एंबुलेंस की सुविधा दी जाएगी, ये सरकार संवेदनशील और सबका सम्मान करने वाली सरकार है"

सिंगरौली में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने की ये महत्‍वपूर्ण घोषणाएं

➡️एयरपोर्ट बनाया जाएगा

➡️स्‍टेडियम का निर्माण किया जाएगा

➡️उपभोक्ता फोरम बनाया जाएगा

➡️एयर एंबुलेंस के माध्‍यम से गरीब से गरीब व्यक्ति को चिकित्‍सा सुविधा उपलब्‍ध कराई जाएगी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com