मुख्यमंत्री कमलनाथ की बैठक से विपक्ष में मच सकती है हलचल

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के विभिन्न मुद्दों समेत दिल्ली में आगामी प्रदर्शन को लेकर रुपरेखा तैयार करने से संबंधित चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई।
मुख्यमंत्री कमलनाथ
मुख्यमंत्री कमलनाथSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज अपने प्रदेश कार्यालय में बड़ी बैठक रखने का ऐलान किया है जिसमें जिला अध्यक्ष, प्रभारी मंत्रियों समेत पदाधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक में दिल्ली में केन्द्र सरकार के खिलाफ आगामी प्रदर्शन करने की तैयारी और सरकार के कार्यों को जिला अध्यक्षों के माध्यम से आम जनता के बीच पहुंचाने के लिए रुपरेखा तय की जाएगी। इस बैठक से कयास लगाए जा रहे है कि, विपक्ष भाजपा में हलचल मच सकती है।

विपक्ष के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर रणनीति तय:

इस बैठक के तहत विपक्ष की केन्द्र सरकार के खिलाफ मध्यप्रदेश में 25 नवंबर और दिल्ली में 14 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, जिसे लेकर रणनीति तय करने और अन्य स्तरों पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में प्रदर्शन के संबंध में किन मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाए, जिसमें देश की अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी की बढ़ती समस्या पर प्रदर्शन करने के लिए विचार बनाया जा रहा है। जिसमें भोपाल समेत सभी जिलों के लिए रणनीति तैयार कर जिला अध्यक्षों, प्रभारी मंत्रियों और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

इसमें प्रदेश सरकार किसान मुआवजे के संबंध में केन्द्र सरकार द्वारा भेदभाव रवैया अपनाने के मुद्दें को भी शामिल कर सकती है। साथ ही पार्टी द्वारा दावा किया जा रहा है कि, यह प्रदर्शन मोदी के दूसरे कार्यकाल में कांग्रेस का दूसरा सबसे बड़ा प्रदर्शन साबित होगा।

विज्ञापन पर हुए बवाल का मुद्दा उठ सकता है :

बता दें कि, विपक्ष के खिलाफ प्रदेश सरकार के प्रदर्शन को लेकर पार्टी के कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक प्रभारी संगठन के पदाधिकारियों के साथ पहले बैठक कर चुके है। कहा जा रहा है कि चर्चा के दौरान हाल ही में मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन पर उठे विज्ञापन बवाल का मामले पर भी बात की जा सकती है। साथ ही भाजपा के खिलाफ बड़े प्रदर्शन को लेकर पार्टी के नेताओं समेत कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के लिए कहा गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com