सामाजिक समरसता हमारी सरकार का मूल मंत्र : शिवराज सिंह
सामाजिक समरसता हमारी सरकार का मूल मंत्र : शिवराज सिंहSocial Media

मुख्यमंत्री ने पृथ्वीपुर और आसपास के क्षेत्र के विकास के लिए की कई घोषणाएं

पृथ्वीपुर, मध्यप्रदेश : सीएम ने विभिन्न शासकीय योजनाओं के 13 हजार 397 हितग्राहियों को हितलाभ-वितरण किए। 6.68 करोड़ के 223 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं 34 करोड़ के 23 कार्यों का भूमि-पूजन किया।

पृथ्वीपुर, मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि सामाजिक समरसता हमारी सरकार का मूल मंत्र है। सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। गरीब, किसान, मजदूर किसी भी वर्ग का हो, उसे सरकार की ओर से हरसंभव सहायता दी जा रही है। सरकार हर व्यक्ति के सम्मान और पिछड़ों के उत्थान के लिए कटिबद्ध है। मुख्यमंत्री श्री चौहान गुरुवार को पृथ्वीपुर (Prithvipur) में विकास कार्यों के लोकार्पण, भूमि-पूजन और हितलाभ वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न शासकीय योजनाओं के 13 हजार 397 हितग्राहियों को हितलाभ-वितरण किए और 6 करोड़ 68 लाख 43 हजार की लागत वाले 223 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं 34 करोड़ रुपए की लागत के 23 कार्यों का भूमि-पूजन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के पांच हितग्राही - प्रमोद, सूरज, नीरज वंशकार, राजू अहिरवार एवं काशीराम ढीमर को भू-अधिकार-पत्र प्रदान किए।

सरकार का पूरा पैसा जनता तक पहुंचे :

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सरकारी मशीनरी को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का पूरा पैसा जनता तक पहुंचे। बिना लिये-दिये समय पर जनता का कार्य हो जाए, यही राम-राज्य है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में हर व्यक्ति को रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई, दवाई और रोजगार सुनिश्चित किया जा रहा है। हम सभी के लिएआवास की व्यवस्था कर रहे हैं। हर गरीब को एक रुपए किलो गेहूं-चावल दिया जा रहा है। विद्यार्थियों की फीस मामा भर रहा है, आयुष्मान योजना में 5 लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज दिया जा रहा और पथ विक्रेता जैसी योजनाओं के माध्यम से छोटे-छोटे व्यवसाइयों को व्यवसाय के लिए सहायता दी जा रही है। संबल योजना में गरीबों को हर तरह की सहायता दी जा रही है।

सीएम ने पृथ्वीपुर और आसपास के क्षेत्र के विकास के लिए की कई घोषणाएं :

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पृथ्वीपुर में 18 करोड़ रुपए की लागत से सीएम राइज स्कूल खोले जाने, छह किलोमीटर लंबे सिमरिया रोड को बनाए जाने, जैरोन में नाला निर्माण, अंबेडकर भवन निर्माण, बस स्टेंड निर्माण, तालाब सौंदर्यीकरण, दिगौडा़ में तहसील प्रारंभ करने, पृथ्वीपुर के राधा सागर तालाब के सौंदर्यीकरण, नगर प्रवेश द्वार का निर्माण, ममोरा में पंचायत भवन, जामनी नदी पर पुल निर्माण, वेस्ट वियर निर्माण, आसपास के 5-6 गांवों में आंगनबाड़ी भवन निर्माण, पशु औषधालय निर्माण, खेल मैदान बनाए जाने आदि घोषणाएं कीं।

सीताराम, काशीराम और ठाकुरदास को दिया सीएम हाउस आने का आमंत्रण :

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पृथ्वीपुर प्रवास के दौरान मैंने सीताराम केवट के घर रात्रि विश्राम और काशीराम कुशवाह तथा ठाकुरदास अहिरवार के घर भोजन किया। मैं तीनों को मुख्यमंत्री निवास आमंत्रित करता हूँ।

जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल होंगे प्रधानमंत्री : वीडी शर्मा

सांसद वीडी शर्मा (V. D. Sharma) ने कहा कि प्रदेश में 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में आयोजित समारोह में शामिल होंगे।

पृथ्वीपुर क्षेत्र के लोगों की जो भी मांगे हैं उन्हें पूरा किया जाएगा : भार्गव

लोक निर्माण मंत्री एवं निवाड़ी जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) ने कहा कि, पृथ्वीपुर क्षेत्र के लोगों की जो भी मांगे हैं उन्हें पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड जैसा अपनत्व पूरी दुनिया में कहीं भी देखने को नहीं मिलता है।

प्रदेश में आयुष्मान योजना के तहत किया जा रहा नि:शुल्क उपचार : डॉ. चौधरी

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी (Dr. Prabhuram Choudhary) ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों के हित में कार्य कर रही है। प्रदेश में आयुष्मान योजना में पांच लाख रुपए तक का नि:शुल्क उपचार किया जा रहा है।

गरीबों को विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा : कुशवाह

राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह (Bharat Singh Kushwah) ने कहा कि पृथ्वीपुर में गरीबों को विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। कार्यक्रम में पृथ्वीपुर विधायक डॉ. शिशुपाल यादव सहित जन-प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com