मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक
मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठकRE

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव (Mohan Yadav) की अध्यक्षता में मंत्रालय में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री ने आवश्यक निर्देश दिए।
Published on

हाइलाइट्स-

  • मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक।

  • बैठक में मोहन यादव ने कहा- पानी के दोबारा उपयोग का प्रबंधन सुनिश्चित करें।

  • बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती सम्पतिया उईके भी मौजूद रहीं।

भोपाल, मध्य प्रदेश। मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव (Mohan Yadav) की अध्यक्षता में मंत्रालय में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विभाग की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती सम्पतिया उईके भी मौजूद रहीं।

बता दें कि, विभागीय बैठक में सीएम यादव ने जल प्रदाय व्यवस्था को लेकर पीचई, पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों को बैठक करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि पानी के दोबारा उपयोग के प्रबंधन पर भी कार्य योजना बनाई जाए। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निर्देश दिए कि नगरीय निकायों को जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जल निगम और नगरीय विकास एवं आवास विभाग परस्पर समन्वय से कार्ययोजना बनाकर उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि, "बड़े गाँवों से निकलने वाले अपशिष्ट जल के पुनः उपयोग के लिए प्राथमिकता से कार्य करें, यह भी सुनिश्चित करें कि अपशिष्ट जल से गंदगी न फैले और बीमारियों की स्थिति निर्मित न हो। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि, नल-जल योजनाओं के कार्य और सामग्री की गुणवत्ता की जांच के लिये जिला स्तर पर निरंतर कार्यवाही हो तथा उसकी जानकारी राज्य स्तर पर दी जाए। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि, स्वयं के प्रयास से लोगों को जल उपलब्ध कराने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को 15 अगस्त व 26 जनवरी पर सम्मानित किया जाए।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com