गोपीनाथ मोहंती और राम शरण शर्मा की पुण्यतिथि
गोपीनाथ मोहंती और राम शरण शर्मा की पुण्यतिथि Priyanka Yadav-RE

गोपीनाथ मोहंती और राम शरण शर्मा की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने किया याद, दी श्रद्धांजलि

Death Anniversary: आज ज्ञानपीठ पुरस्कार, पद्म भूषण से अलंकृत गोपीनाथ मोहंती और प्रसिद्ध इतिहासकार राम शरण शर्मा की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर नमन कर रहा है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • आज गोपीनाथ मोहंती और राम शरण शर्मा की पुण्यतिथि है

  • गोपीनाथ और राम की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर नमन कर रहा

  • मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है

Death Anniversary: आज ज्ञानपीठ पुरस्कार, पद्म भूषण से अलंकृत गोपीनाथ मोहंती और प्रसिद्ध इतिहासकार राम शरण शर्मा की पुण्यतिथि है। गोपीनाथ मोहंती (Gopinath Mohanty) और राम शरण शर्मा (Ram Sharan Sharma) की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर नमन कर रहा है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है।

गोपीनाथ मोहंती की पुण्यतिथि पर सीएम ने ट्वीट कर लिखा-

आज गोपीनाथ मोहंती की पुण्यतिथि पर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- उड़िया भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार, ज्ञानपीठ पुरस्कार और पद्म भूषण से अलंकृत गोपीनाथ मोहंती जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। 'मन गहिरर चाष', 'परजा', 'माटीमटाल', 'नव वधू', 'मुक्तिपथे' आदि आपकी रचनाएं साहित्य जगत को सदैव सुवासित करती रहेगीं।

  • गोपीनाथ मोहंती उड़िया भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार थे।

  • वर्ष 1930 से 1938 के बीच का समय इनके लेखक जीवन का निर्माण काल माना जाता है।

  • गोपीनाथ मोहंती को 1973 में उनके योगदान के लिए 'ज्ञानपीठ पुरस्कार' से सम्मानित किया गया था।

  • 1981 में भारत सरकार द्वारा इन्हें साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में 'पद्म भूषण' से पुरस्कृत किया गया।

गोपीनाथ मोहंती की पुण्यतिथि
गोपीनाथ मोहंती की पुण्यतिथिSocial Media

प्रसिद्ध इतिहासकार राम शरण शर्मा की पुण्यतिथि पर सादर नमन: CM

सीएम शिवराज ने कहा कि, भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद के संस्थापक अध्यक्ष, प्रसिद्ध इतिहासकार राम शरण शर्मा की पुण्यतिथि पर सादर नमन। मिथकों को ऐतिहासिक साक्ष्य के उद्धरण से ध्वस्त करने व रूढ़िवादी ताकतों को ज्ञान व तर्कों से परास्त करने के लिए आप सदैव स्मरण किए जाएंगे।

 राम शरण शर्मा की पुण्यतिथि
राम शरण शर्मा की पुण्यतिथिSocial Media

भारत के प्रसिद्ध इतिहासकार और शिक्षाविद थे राम शरण शर्मा

बता दें, राम शरण शर्मा भारत के प्रसिद्ध इतिहासकार और शिक्षाविद थे। वे समाज को हकीकत से रु-ब-रु कराने वाले, अन्तराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त भारतीय इतिहासकारों में से एक थे। राम शरण शर्मा 'भारतीय इतिहास' को वंशवादी कथाओं से मुक्त कर सामाजिक और आर्थिक इतिहास लेखन की प्रक्रिया की शुरुआत करने वालों में गिने जाते थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com